कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस समय अपनी एक पॉपुलर ईवी पर भारी डिस्काउंट शुरू किया है. इस डिस्काउंट के तहत आप हुंडई की काफी पॉपुलर ईवी एसयूवी को पूरे 4 लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं. इस ईवी का नाम हुंडई Ioniq 5 है. हुंडई द्वारा ये डिस्काउंट स्टॉक क्लीयर करने के चलते लाया गया है. ऐसे में अगर आप भी ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय खरीदने के लिए बेस्ट है. कितनी है हुंडई Ioniq 5 की कीमतहुंडई Ioniq 5 को साल 2023 में जनवरी के महीने में पेश किया गया था. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 46.05 लाख रुपये है. हुंडई Ioniq 5 के फीचर्स और सेफ्टीहुंडई Ioniq 5 ईवी कंपनी की काफी खास कार है. इस कार में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई फीचर्स आपको मिलेंगे. वहीं सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहतरी है. इसमें आपको 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार का इंटीरियर भी काफी खास है, जो देखने में लग्जरी लगता है. हुंडई Ioniq 5 बैटरीहुंडई Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. यह 217 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. हुंडई Ioniq 5 महज 21 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
You may also like
दिमाग को बनाना है कंप्यूटर से भी तेज तो खाया करे यह सस्ती चीज
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा 246 रनों का लक्ष्य
बर्फ फैक्ट्री में धमाका,एक की मौत
कार ने बाइक में मारी टक्कर,एक की मौत
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा ने ममता सरकार को घेरा, तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप