अगली ख़बर
Newszop

Ranji Trophy 2025-26: झारखंड ने तमिलनाडु को अपने पहले मैच में पारी व 114 रनों से दी मात

Send Push
Ishan Kishan (Image Credit- Twitter/X)

झारखंड ने तमिलनाडु के विरुद्ध चल रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त दी। ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड ने शानदार जीत के साथ इस प्रतियोगिता में मज़बूत शुरुआत की। कप्तान किशन ने अपने बल्ले से और ऋषव राज ने अपनी फिरकी के जादू से झारखंड की जीत सुनिश्चित की।

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 419 रन बनाए, जहाँ कप्तान ईशान किशन ने अपने दल के लिए सर्वाधिक 173 रन बनाए, वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज़ साहिल राज ने 77 रनों की ख़ूबसूरत पारी खेलकर टीम को एक बड़े लक्ष्य तक ले गए। दूसरी ओर, तमिलनाडु के लिए गेंदबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ गुरजनप्रीत सिंह ने चार विकेट झटके।

तमिलनाडु इस विशालकाय लक्ष्य के जवाब में अपनी पहली पारी में मात्र 93 रनों पर सिमट गई। झारखंड के जतिन पांडे ने सर्वाधिक पाँच विकेट झटके और साहिल राज ने अपनी बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए चार बल्लेबाज़ों को वापसी का रास्ता दिखाया।

झारखंड ने इस पारी के उपरांत तमिलनाडु पर ‘फॉलो ऑन’ लगाते हुए उन्हें एक बार फिर बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। मैच में वापसी करने को देख रही नारायण जगदीशन की तमिलनाडु केवल 212 रन बना पाई और झारखंड के पहली पारी के स्कोर से भी 114 रन दूर रह गई। इस पारी में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषव राज ने अपनी गेंदबाज़ी के जादू में चार बल्लेबाज़ों को छकाया और अपने दल को विजयी बनाने में योगदान दिया। ईशान किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाज़ा गया।

आने वाले मुकाबले

झारखंड का अगला मुकाबला विदर्भ से होगा और वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु अपने अगले मुकाबले में नागालैंड का सामना करेगी। दोनों ही खेमों का अगला मैच शनिवार, 25 अक्टूबर को शुरू होगा। एक तरफ झारखंड अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी, तो वहीं तमिलनाडु इस मैच में की गई गलतियों से सीख लेते हुए बेहतर क्रिकेट खेलने को देखेगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें