जब भी MI बनाम RCB का मैच होता है, तो कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला, जहां इस बार बुमराह और विराट का एक वीडियो फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। साथ ही इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच की मस्ती-मजाक देखने लायक है।
विराट कोहली ने कड़क पारी खेली थी MI के खिलाफकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB टीम ने जीत अपने नाम की थी, साथ ही इस दौरान विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला। जहां MI के खिलाफ विराट ने कुल 42 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 67 रन निकले थे। साथ ही विराट ने अपनी पारी में 8 चौकों के अलावा 2 छक्के भी जड़े थे।
विराट और बुमराह की यारी है सबसे ज्यादा प्यारी*RCB और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला एक गजब का नजारा।
*जहां और जसप्रीत बुमराह मैच के बीच करते दिखे मस्ती-मजाक।
*पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देख हंस रहे थे, फिर विराट ने मारा बुमराह को धक्का।
*वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पल देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स हो गए थे उत्साहित।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
IPL 2025 में RCB अलग लय में ही क्रिकेट खेल रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है। इस टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से RCB को सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है और बाकी के तीन मैच टीम ने जीते हैं। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है 6 अंक के साथ में। दूसरी ओर रजत पाटीदार की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, साथ ही उन्होंने MI के खिलाफ दमदार पारी भी खेली थी। वहीं फैन्स MI टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं।
You may also like
इधर फैंस आईपीएल के सुपर ओवर में फंसे रहे, दूसरी तरफ PSL में मोहम्मद रिजवान के साथ खेल हो गया
Arsenal Stun Real Madrid to Reach Champions League Semifinals After 16 Years
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार
रणथंभौर में खौफनाक हादसा! त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को ऊठा ले गया बाघ, किरोड़ी लाल मीणा ने की परिवार से मुलाकात
आईएसएसएफ विश्व कप, लीमा : सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण