मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वह रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 12 गेंदों में 18 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें युवा स्पिनर विप्रज निगम ने पांचवें ओवर में LBW आउट किया। हालांकि, एमआई के पूर्व कप्तान रोहित ने अपनी छोटी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह डीसी के खिलाफ कुल 50 छक्के लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा ने एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे जैसे खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
दरअसल, ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अब तक 49 सिक्स लगाए हैं।
वहीं, आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने 43 सिक्स मारे हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 43 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं।
DC vs MI मैच का हाल
मैच की बात करें तो मुंबई ने दिल्ली के सामने निर्धारित 20 ओवर में 205/5 का स्कोर खड़ा किया। रोहित और रियान रिकेलटन के (25 गेंदों में 41, पांच चौके, दो सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित मौजूदा सीजन में पांच मैचों में 56 रन ही बना सके हैं।
रोहित के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 40, पांच चौके, दो सिक्स) ने अच्छी पारी खेली। बीच के ओवरों में विकेट गिरने से लग रहा था कि मुंबई 200 रन तक नहीं पहुंच सकेगी लेकिन तिलक वर्मा (33 गेंदों में 59, छह चौके, तीन सिक्स) और नमन धीर (17 गेंद में नाबाद 38, तीन चौके, दो सिक्स) ने 62 रन की साझेदारी करके विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा आईबीसी
असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना
सीईआईआर पोर्टल के उपयोग से पूसीरे को मिली बड़ी सफलता
भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड
मप्र में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये आयोजित हो रही विविध गतिविधियां