सीजन का 27वां मैच आज 12 अप्रैल, शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने ऐतिहासिक रनचेज करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 246 रनों का लक्ष्य, के खिलाफ जीत के लिए रखा था, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा द्वारा खेली गई 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से खेली गई 141 रनों की तूफानी पारी के दम पर, टीम ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह अभिषेक द्वारा खेली गई आईपीएल इतिहास में दूसरी सर्वोच्च पारी है, जबकि हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल कर लिया है।
2. IPL 2025 Points Table: पंजाब पर जीत के बाद SRH ने लगाई बड़ी छलांग, जानें सभी टीमों का हालगुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें चार में जीत और दो में हार मिली है। वहीं गुजरात टाइटंस अब भी 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स पर जीत के बाद बड़ी छलांग लगाई है। टीम अब 4 अंकों के साथ 10वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब भी 4 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6-6 अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद है।
3. शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने किया पर्चा दिखाऊ सेलिब्रेशन, जेब में लिख कर लाए थे खास Noteअभिषेक शर्मा ने अपना शतक मात्र 40 गेंद पर बनाया। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन देखने लायक था। अभिषेक शर्मा ने शतक बनाया उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला जिसमें लिखा हुआ था,’यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।’
4. मोहम्मद शमी ने डुबाई SRH की लुटिया, 24 गेंदों में खर्च किए इतने रन की बन गया शर्मनाक रिकॉर्डअनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 12 अप्रैल, शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक महंगा स्पेल फेंका। शमी ने चार ओवर में 75 रन खर्च किए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे मंहगा स्पेल रहा। शमी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन खर्चने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी से पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था। मोहित ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 73 रन खर्च किए थे।
5. श्रेयस अय्यर ने SRH के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, IPL करियर में हासिल कर ली यह उपलब्धिसनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर शुरुआत से ही घातक फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 13वें ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ चौका लगाकर मात्र 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल करियर में श्रेयस का सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ 2024 में 23 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। स्पिन-हिटर ने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
6. SRH vs PBKS: प्रियांश आर्या का छक्का देख भौचक्के रह गए पैट कमिंस, वायरल हुआ VIDEOपंजाब किंग्स की पारी का दूसरा ओवर पैट कमिंस ने डाला था। पहली गेंद पर प्रियांश आर्या कोई रन नहीं ले पाए, लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कमाल का इंटेंट दिखाते हुए करारा छक्का जड़ दिया। प्रियांश का शॉट देख पैट कमिंस भौचक्के रह गए, उनका रिएक्शन फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
7. IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट हराकर, दर्ज की लगातार तीसरी जीतके जारी सीजन का 26वां मैच 12 अप्रैल, शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बता दें कि लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ बड़ी ही आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 181 रनों का लक्ष्य लखनऊ के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बाद में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
8. IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्पेशल ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीमका शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है और वह इसमें शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे। हालांकि इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आरसीबी टीम इस मैच में एक खास ग्रीन जर्सी पहने खेलती हुई नजर आएंगी। यह जर्सी रीसाइक्लिक कपड़े से बनी हुई है। इस जर्सी का उद्देश्य वातावरण के बारे में जागरूकता फैलाना है।
9. राहुल द्रविड़ से मिलने के बाद खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, बार-बार देखेंगे आप इस वीडियो कोविराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बीच कमाल की Bonding है, जहां कोहली ने द्रविड़ के साथ टीम इंडिया और में काफी क्रिकेट खेला है। दूसरी ओर विराट द्रविड़ की कोचिंग के अंडर भी भारतीय टीम में खेले हैं, ऐसे में दोनों के बीच काफी मजबूत रिश्ता है और इसी मजबूती का नजारा जयपुर में देखने को मिला है।
10. जसप्रीत बुमराह पुरानी लय दिखाने के लिए हैं तैयार, दिल्ली के बल्लेबाजों पर करेंगे कड़ा प्रहारIPL में टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो सालों से इस टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल MI टीम फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में अब सभी को बुमराह से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है अपनी टीम के लिए। दूसरी ओर अब ये गेंदबाज भी पुरानी लय में लौट रहा है।
You may also like
दैनिक राशिफल : आपकी हर इच्छा होगी पूरी, रुद्रावतार को ऐसे करें प्रसन्न
Gold Price Prediction: Could Gold Hit $4,500/Ounce by End of 2025 Amid Global Market Instability?
जब तक बाबा साहब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया : PM मोदी
New Honda QC1 Launched: Honda's Electric Scooter Set to Challenge Ola with Bold Features and Affordable Price
हार्दिक पांड्या की “KISS” का किस्सा हुआ वायरल, मैच के बाद देखने लायक था ये Bromance