Next Story
Newszop

श्रीसंत का बड़ा बयान, कहा 'विराट का एग्रेशन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है'

Send Push
Sreesanth and Virat Kohli (Image Credit Twitter X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर श्रीसंत ने हाल ही मेंभारत के दिग्गज विराट कोहली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोहली का एग्रेशन ही उनकी पहचान है। उनका मानना है कि अगर कोहली इस तरीके से अपने पूरे करियर में नहीं खेलते, तो आज कोहली इतना नाम नहीं कमा पाते।

विराट के फैंस उनके इस अवतार को बेहद पसंद करते हैं लेकिन, बहुत से लोग विराट को इस एग्रेशन के लिए ट्रोल भी करते हैं। श्रीसंत ने कहा कि विराट की सफलता में उनके एग्रेशन का बहुत बड़ा हाथ है।

कोहली वैसे तो टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, पर अब भी वह भारत के लिए ODI में नजर आएंगे। कोहली ने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए। टी20 के 125 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4188 रन और अगर ODI की बात करें, तो इस फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 302 मैच खेले हैं, जहां वह 14181 रन बना चुके हैं।

पॉडकास्ट में किया खुलासा

श्रीसंत हाल ही में क्रिकेट कॉमेंटेटर परमजीत सहरावत के पॉडकास्ट में दिखे। जब परमजीत ने कोहली के एग्रेशन की बात की तब श्रीसंत ने कहा – “कुछ नहीं (इस पर कि क्या वह कुछ बदलेंगे), जिसे दूसरे आक्रामकता कहते हैं, मैं उसे जुनून कहता हूँ। “क्या विराट कोहली आक्रामक हैं? नहीं। मुझे लगता है कि वह जुनूनी हैं। लोग कहते हैं कि विराट की आक्रामकता बहुत ज्यादा है। मैं कहूँगा कि अगर वह अपनी आक्रामकता कम कर दें, तो वह पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहेंगे।

भज्जी से मिलकर क्या बोली श्रीसंत की बेटी

2008 में मैच के दौरान हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच बहसबाजी में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने गुस्से में श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इस पर श्रीसंत ने बताया “जब मैंने अपनी बेटी से कहा, “ये भज्जी पा हैं, ये मेरे साथ खेल चुके हैं,” तो उसने झट से कहा, “नहीं, नहीं, मैं हाय नहीं कहूँगी।” मुझे समझ नहीं आया कि क्यों। स्कूल में इस बारे में अजीबोगरीब बातें होती होंगी। तरह-तरह की कहानियाँ चल रही हैं। फिर हमने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने कहा कि वो अब भी उनसे बात नहीं करेगी।

Loving Newspoint? Download the app now