Top News
Next Story
Newszop

“जो बोलना है बोलो बिंदास…अंपायर और रेफरी को हम बाद में हेंडल करेंगे”- टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर हिटमैन का खुलासा

Send Push
Rohit Sharma (Photo Source: X)

कॉमेडी से भरपूर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के लेटेस्ट एपिसोड में टीम इंडिया के वो सितारे पहुंचे, जिन्होंने हाल ही में भारत को T-20 वर्ल्ड कप जिताया था। उस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा टीम के कई अन्य प्लेयर्स के साथ वहां पहुंचे। कपिल शर्मा के शो में रोहित अपनी टीम के साथ पहुंचे और ढेर सारी मस्ती की।

टीम इंडिया 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद नजदीक थी, मगर दोनों ही बार फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब रोहित शर्मा किसी भी किमत पर जीतना चाहते थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अपने खिलाड़ियों को स्लेजिंग की खुली छूट दी थी, इस दौरान हिटमैन को फाइन लगने तक का डर नहीं था। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर के साथ पहुंचे रोहित शर्मा ने बताया, “हम सारे लड़कों ने एक साथ आ के उनके बैट्समैन को एक दो चीजें बोली, वो मैं अभी यहां पे नहीं शेयर कर सकता हूं…पर वो करना जरूरी था क्योंकि वो मैच हमको कैसे भी करके जीतना था।”

भारतीय कप्तान ने आगे बताया, “वो जीतने के लिए एक-दो फाइन भी लग जाए तो कोई दिक्कत नहीं। यही दिमाग में था। मैंने भी लड़कों को बोला जिसको जो बोलना है बोलो बिंदास…अंपायर और रेफरी को हम बाद में हेंडल करेंगे।”

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब, 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप तो 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से ही संन्यास ले लिया। अब यह दोनों दिग्गज वनडे और टेस्ट में ही फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now