में कई टीमें लगातार जीत अपने नाम कर रही हैं, जिसमें से एक नाम दिल्ली कैपिटल्स का भी है। वहीं अब इस टीम का सामना चेन्नई से होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले दोनों टीमों से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो स्टार खिलाड़ियों के बीच की मजाक-मस्ती देखने लायक है।
केएल राहुल और अश्विन की मजेदार बातचीत सुनी क्या आपने?के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में CSK के स्पिनर अश्विन से बात करते हुए नजर आए DC के बल्लेबाज केएल राहुल। इस दौरान दोनों ने पूछा एक-दूसरे का हाल, साथ ही अश्विन ने राहुल को बोला- आप लोग काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हो और हम पर थोड़ा रहम करना। साथ ही अश्विन ने कहा कि- सिर्फ दो अंक की बात है, ये बात सुन राहुल वहां से चले गए और फिर अश्विन को जाते हुए बोला- मैच के बाद मिलते हैं।
अश्विन और केएल राहुल का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम अलग लय में ही क्रिकेट खेल रही हैं, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत अपने नाम की है। जिसके बाद ये टीम अंक तालिक के दूसरे स्थान पर मौजूद है, वहीं CSK टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ये टीम तीन में से एक ही मैच जीती है और 2 मैच हारी है।
सबसे ज्यादा निराश MI और SRH टीम कर रही है इस समय*वहीं MI और SRH टीम ने इस बार IPL 2025 में सबसे ज्यादा निराश किया है।
*SRH टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 1 में जीत और तीन में हार मिली है।
*वहीं मुंबई टीम भी 3 मैच हार चुकी है और सिर्फ एक ही जीत अपने नाम की है।
*साथ ही दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी भी लगातार फेल हो रहे हैं इस सीजन।
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की
रामनवमी पर मुंबई में सुरक्षा कड़ी, 13,580 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पीएम मोदी से मुलाकात को 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बताया सुखद
झारखंड में लागू नहीं करने देंगे वक्फ बिल : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
ईको-फ्रेंडली शादी: दूल्हा इलेक्ट्रिक साइकिल पर आया बारात लेकर