भले ही सुरेश रैना ने अब IPL खेलना छोड़ दिया है, लेकिन उसके बाद भी वो हर समय अपनी पुरानी टीम यानी की CSK और धोनी की तारीफ करते हुए नजर आ जाते हैं। दूसरी ओर इस सीजन टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है, जिसे देख खुद रैना भी काफी ज्यादा दुखी हैं और उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
KKR ने आसानी से मात दे दी CSK कोKKR के खिलाफ धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, जिसके बाद इस टीम की काफी ज्यादा ही आलोचना हुई। कोलकाता के खिलाफ CSK टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान धोनी की सेना 20 ओवर में सिर्फ 103 रन ही बना पाई और साथ ही कई खराब रिकॉर्ड इस टीम ने अपने नाम कर लिए। दूसरी ओर 104 रनों के टारगेट को KKR टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से अपने नाम भी कर लिया।
CSK टीम का प्रदर्शन देख काफी ज्यादा दुखी थे सुरेश रैना*KKR बनाम CSK का मैच देखने पहुंचे थे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना।
*इस दौरान वो अपनी पुरानी चेन्नई टीम का प्रदर्शन देख काफी ज्यादा निराश दिखे।
*रैना के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी उदासी, बस चुपचाप वो मैच देख रहे थे।
*दूसरी ओर उन्होंने खुद ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
पूर्व खिलाड़ी ने खुद भी शेयर किया था इंस्टा पर एक पोस्टMan seeing his empire getting broken down into pieces which he built in his own hands 😢 💔...#SureshRaina #CSKvsKKR pic.twitter.com/xx4clce6Ny
— Saktiswarup Nayak (@SaktiswarupN) April 11, 2025
View this post on Instagram
दूसरी ओर हर मैच के बाद IPL 2025 की अंक तालिका तेजी से बदल रही है, वहीं CSK बनाम मैच के बाद भी इसमें बदलाव देखने को मिला है। जहां कोलकाता टीम अब टॉप तीन में पहुंच गई है, तीन जीत और तीन हार के बाद ये टीम तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं गिल की गुजरात टीम अभी भी पहले स्थान पर मौजूद है, वहीं लगातार चार मैच जीतने वाली दिल्ली टीम दूसरे स्थान पर है। साल 2024 का फाइनल खेलने वाली SRH टीम इस समय 10वें स्थान पर है काफी समय से।
You may also like
भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते बारिश की भेंट चढ़ी फसल : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
सोनीपत: सेवा श्रद्धा भक्ति समर्पण का पर्याय है हनुमान जन्मोत्सव
रोहतक में मिड डे मिल वर्कर्स ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
सिरसा: देश में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा: सुखजिंद्र माहेश्वरी
वैशाखी पर्व पर राज्यपाल की शुभकामनाएं