विराट कोहली इस वक्त बल्ले से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टेस्ट में कोई शतक नहीं बनाया है। हाल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वह सिर्फ 93 रन बना पाए।
न्यूजीलैंड सीरीज में सभी भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ जूझते दिख थे। कोहली भी स्पिन का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उनके इस खराब बल्लेबाजी पर भारतीय दिग्गजों ने भी उन्हें सुझाव व सलाह दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 2018 में कोहली के प्रदर्शन को याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाज उसी प्रदर्शन को मिस कर रहे हैं।
लाबुशेन ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, खेल के नजरिए से विराट के बारे में मेरी पहली याद शायद 2018 की सीरीज थी। वह उस समय कप्तान थे और मुझे लगता है कि वह काफी प्रखर थे। जब मैंने सीरीज देखी, तो यह एक बहुत ही गहन सीरीज थी। मैंने शायद उस सीरीज के बाद वैसा विराट नहीं देखा है। लंबे समय से वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मेरी पहली याद यही है।
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए 4-0 से जीतनी होगी BGTगौरतलब है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है। भारत ने 2016-17 के बाद से कभी BGT सीरीज नहीं गंवाया है। उन्होंने 2016 के बाद से दोनों मौकों पर सीरीज जीती है।
BGT 2024-25 सीरीज भारत के लिए बेहद अहद है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह सीरीज 4-0 से जीतनी होगी। यानी पांच में से कम से कम 4 मैच जीतने बहुत जरूरी है। फिलहाल, WTC अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है और उसके बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
You may also like
न्यूजीलैंड के खिलाफ सफ़ेद-बॉल सीरीज में श्रीलंका की अगुआई करेंगे असालंका
Dungarpur विभाग की नाकामी, पुरानी नहरों में पानी प्रवाह की तैयारी
डोनाल्ड ट्रंप का धमाका, हैरिस की हार... अमेरिका में कैसे चूके नास्त्रेदमस लिक्टमैन, 40 साल में पहली बार फेल हुआ 'चाबी वाला मॉडल'
Nagaur प्रेमिका ने कुएं में छलांग लगाई तो प्रेमी ने बदला इरादा, आरोपी हिरासत में
Churu रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र