Top News
Next Story
Newszop

WI vs ENG: इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद कर वेस्टइंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा, किंग-कार्टी ने ठोका शतक

Send Push
West Indies Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 नवंबर को बारबाडोस में खेला गया। मेजबान वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। इस जीत से टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए डायरेक्ट क्वालीफिकेशन की रेस में महत्वपूर्ण अंक भी मिले हैं। तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 43 ओवरों में ही 264 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मिली खराब शुरुआत

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, और टीम को शानदार शुरुआत मिली। मात्र 24 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे। विल जैक्स (5), जॉर्डन कॉक्स (1), जैकब बैथेल (0) और कप्तान लियम लिविंगस्टोन (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

फिल साल्ट ने खेली महत्वपूर्ण पारी

फिल साल्ट ने 108 गेंदों में 74 और डेन मूसली ने 70 गेंदों में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इनके अलावा सैम करन (40), जैमी ओवर्टन (32) और जोफ्रा आर्चर (38) ने भी अहम पारियां खेली। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 10 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी ने खेली शतकीय पारी

264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। ब्रैंडन किंग और ईवन लुईस के बीच पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई। ईवन लुईस 17 गेंदों में 19 रन बनाकर जैमी ओवर्टन के खिलाफ आउट हुए। इसके बाद ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी हुई।

ब्रैंडन किंग ने 117 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। वहीं, कीसी कार्टी ने 114 गेंदों 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के चलते वेस्टइंडीज ने 43 ओवरों के अंदर ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। वहीं, इंग्लैंड के लिए जैमी ओवर्टन और रीस टॉपली ने 1-1 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

Loving Newspoint? Download the app now