आज यानी 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शानदार मैच खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार रन से अपने नाम किया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सभी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। लखनऊ टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेला और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर दबाव डाला। लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की आक्रामक पारी खेली। यही नहीं उनका साथ एडन मार्करम ने भी बेहतरीन तरीके से दिया और धाकड़ बल्लेबाज ने 47 रन का योगदान दिया।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87* रन का बेहतरीन योगदान दिया। निकोलस पूरन ने अपने ऊपर किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी हालांकि टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की तूफानी पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने अपनी इस पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में जीत दर्ज की।
अजिंक्य रहाणे का विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटकाइस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे का विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटका। शार्दुल ठाकुर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का 13 ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने बड़ा शॉट खेलना चाहा हालांकि निकोलस पूरन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में दो विकेट झटके। ठाकुर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के अलावा आंद्रे रसेल को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई।
यह लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में तीसरी जीत है और वह आगे भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यहां से सभी मैच जीतने होंगे।
You may also like
ट्रंप की मांगों पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दी ये चुनौती, तो रोकी गई करोड़ों की फंडिंग
मिनटों में अपना EPF बैलेंस करें चेक! ये है आसानी से बैलेंस चेक करने के तीन तरीके
Monsoon 2025: देश में कब देगा मानसून दस्तक? मौसम विभाग ने जारी की ताज़ा भविष्यवाणी
नींबू और ENO का ये नुस्खा बना देगा इतना गोरा. हैरान होकर देखेगी पूरी दुनिया‹
राजस्थान में बुढ़ापे के सहारे ने चलाई कुल्हाड़ी! बड़े बेटे ने काट डाले मां के हाथ-पैर, ज़रा सी बात पर पार की हैवानियत की हदें