गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर पर 7 विकेट से शिकस्त दी। यह टीम की जारी सीजन में लगातार तीसरी जीत है, जिसके बाद GT पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है। गुजरात की जीत में सबसे बड़ी भूमिका मोहम्मद सिराज (4/17) और कप्तान शुभमन गिल (61*) की रही। लेकिन इस जीत का क्रेडिट वाशिंगटन सुंदर को भी दिया जाना चाहिए, जिन्होंने चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की विस्फोटक पारी खेली। मैच के बाद सुंदर ने कहा कि उन्हें हेड कोच आशीष नेहरा ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा था।
2. IPL 2025: ईशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका जुर्माना, SRH के खिलाफ मैच में कर दी ऐसी गलतीआईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर पर 7 विकेट से मात दी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे, जिसका GT ने 20 गेंदें शेष रहते हुए पीछा कर लिया। इस बीच, मैच के बाद बीसीसीआई ने गुजरात के गेंदबाज ईशांत शर्मा को बड़ा झटका दे दिया है। तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 25 प्रतिशत फाइन ठोका गया है। खिलाड़ी ने मैच में आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है।
3. बुमराह खेल सकते हैं आरसीबी के खिलाफ मैचजारी आईपीएल में आज 7 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होने वाला है। तो वहीं, इस मैच में अनुभवी जसप्रीत बुमराह के वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है। वह कल एमआई टीम से जुड़े थे, जहां उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में कमाल की गेंदबाजी की थी।
4. “संस्कारी ” कप्तान ऋषभ पंत ने जीता सभी का दिल, बार-बार देखेंगे इस वीडियो को आप भीके दौरान ऋषभ पंत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो कभी हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं और कभी गंभीर दिखते हैं। लेकिन इस बार पंत का जो वीडियो आया है, वो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा और इस वीडियो में LSG के कप्तान का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है। लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पोस्ट किया गया है काफी प्यारा वीडियो। इस वीडियो में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने की आवेश खान के परिवार से मुलाकात। पंत ने पहले आवेश के माता-पिता से नमस्कार किया और फिर बाद में दोनों से गले भी मिले।
5. जसप्रीत बुमराह ने दिखाई नेट्स में अपनी रफ्तार, RCB टीम को पहले ही नजर आने लगी है अपनी हारपूरी तरह फिट ना होने के कारण जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरूआती मैचों में नजर नहीं आए थे, लेकिन अब MI के साथ-साथ फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। जहां बुमराह मुंबई टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिसका ऐलान भी सोशल मीडिया के जरिए किया गया था। इस बीच MI ने बुमराह का ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जो फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। आज IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का सामना RCB से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। उससे पहले MI के सोशल मीडिया पर बुमराह का वीडियो किया गया है शेयर। वीडियो में जसप्रीत बुमराह नेट्स में पूरी लय के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
6. निकोलस पूरन के पैरों में पड़ गए Dwayne Bravo, बार-बार जोड़ रहे थे उनके आगे हाथ भीमैच से पहले और बाद में विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती-मजाक करते हैं, जिसके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है , जिसमें Dwayne Bravo अपने देश के खिलाड़ी की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। IPL 2025 में कल यानी की 8 अप्रैल को LSG टीम के सामने होगी KKR की चुनौती। उससे पहले कोलकाता टीम के मेंटोर Dwayne Bravo का एक वीडियो हुआ वायरल। वीडियो में ड्वेन ब्रावो निकोलस पूरन के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं मजाकिया अंदाज में। साथ ही ब्रावो बार-बार पूरन को नमस्ते करते हुए उनसे आर्शीवाद लेते हुए भी दिखे।
7. आरसीबी को वानखेड़े में जीते हुए हो गए हैं 10 साल, यहां पर एमआई का रिकाॅर्ड शानदारमुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज यानी सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई और आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। आज का मैच कौन जीतेगा फैंस के जहन में यह बड़ा सवाल है। खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी ने पिछले 10 वर्षों में वानखेड़े मैदान पर कोई भी आईपीएल मैच नहीं जीता है। हेड टू हेड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें एमआई ने 19 और आरसीबी ने 14 बार जीत हासिल की है।
8. अश्विन अब यू-ट्यब चैनल पर कवर नहीं करेंगे CSK के मैच, जानें बड़ी वजहआर अश्विन ने ये साफ कर दिया है कि वो अब अपने यू-ट्यूब चैनल पर CSK के किसी भी मैच की कवरेज नहीं करेंगे। IPL 2025 में अब तक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के प्रीव्यू और पोस्ट मैच शो करते आ रहे थे, लेकिन अब वो ऐसा करते नहीं दिखेंगे। अश्विन के अचानक लिए इस फैसले को सोशल मीडिया पर उड़ी कंट्रोवर्सी से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सवाल है कि कंट्रोवर्सी पैदा हुई कैसे? दरअसल, CSK के मैच से जुड़े एक यूट्यूब शो में गेस्ट बनकर आए साउथ अफ्रीका और RCB के एनालिस्ट प्रसन्ना एगोराम ने फ्रेंचाइजी के टीम सेलेक्शन से जुड़े फैसले पर सवाल उठा दिए थे। उन्होंने अश्विन और जडेजा के ऊपर नूर अहमद को खिलाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, उस वीडियो को बाद में यूट्यूब से हटा दिया गया था।
You may also like
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ⁃⁃
पैनिक-लैड सेल-ऑफ्स से लंबे समय में बन सकते हैं अवसर, निवेशक घबराएं नहीं : रॉबिन आर्या
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⁃⁃
vivo V50 Review: A Refined Midrange Champion with a Battery Boost and Camera Muscle
दिल्ली पुलिस ने 10 दिन बाद बरामद की नाबालिग छात्रा