आईपीएल 2025 में पांच-बार की चैंपियन अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेल रही है। एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम आक्रामक अंदाज में प्रदर्शन कर रही है।
चेन्नई ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा कर गए। उन्होंने अरशद खान द्वारा डाले गए एक ओवर में 28 रन ठोके, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
आयुष म्हात्रे ने अरशद खान को लिया आड़े हाथोंचेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दूसरा ओवर अरशद खान ने डाला था। पहले ही गेंद को मिड-विकेट की ओर खेलते हुए आयुष म्हात्रे ने दो रन बटोरे। इसके बाद आयुष ने दूसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन और तीसरी गेंद पर मिड-ऑन की ओर छक्का लगाया।
ओवर की चौथी गेंद को मिड-ऑफ की ओर खेलते हुए आयुष म्हात्रे ने चौका लगाया। फिर पांचवीं गेंद पर मिड-विकेट की ओर करारा चौका लगाया। फिर आखिरी गेंद पर आयुष ने फाइन-लेग की ओर छक्का लगाया और ओवर में 28 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे।
देखें आयुष म्हात्रे की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो-प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ आउट हुए आयुष म्हात्रे#CaptainCool would be proud of that onslaught! 🤩#AyushMhatre smashes 28 runs off the 2nd over of the game. 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/vroVQLpMts#Race2Top2 👉 #GTvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/jvoaHXixXD
आयुष म्हात्रे पारी के चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली। प्रसिद्ध के खिलाफ आयुष मिड-ऑफ की ओर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन कनेक्शन ठीक से नहीं हुआ और मोहम्मद सिराज ने अच्छा कैच पकड़ा।
डेब्यू आईपीएल सीजन में आयुष म्हात्रे ने बनाए इतने रनआयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल को अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन में 7 मैच खेले और 34.33 की औसत, 188.98 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।
You may also like
22 साल का तूफान: ब्रेविस बना CSK का अगला सुपरस्टार
सीएसके ने धमाकेदार जीत के साथ कहा अलविदा, गुजरात को 83 रनों से रौंदा
शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव से मची भगदड़
मालदीव के विदेश मंत्री समुद्री साझेदारी पर उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे नई दिल्ली
'मन की बात' कार्यक्रम : प्रधानमंत्री ने कहा-जीवन चंद्र ने अपनी 'बगेट' कला से देश-दुनिया में किया उत्तराखंड का नाम रोशन