के दौरान हर युवा खिलाड़ी धोनी और विराट से बात करने का मौका देखता है, साथ ही कुछ युवा खिलाड़ी इन दोनों दिग्गजों से ऑटोग्राफ भी लेते हैं और तस्वीर भी क्लिक कराते हैं। अब ये ही सपना पंजाब टीम के एक खिलाड़ी का पूरा हुआ है, जिसका वीडियो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
युवा खिलाड़ी का सपना पूरा कर दिया विराट-धोनी नेRCB के खिलाफ मैच के बाद के खिलाड़ी Suryansh Shedge ने विराट कोहली का ऑटोग्राफ लिया खुद की जर्सी पर, वहीं 18 अप्रैल के मैच में इस खिलाड़ी ने कोहली के साथ तस्वीर क्लिक करवाई थी और अब ऑटोग्राफ लिया। साथ ही Suryansh ने उसी जर्सी पर विराट का ऑटोग्राफ लिया, जिस जर्सी पर युवा खिलाड़ी ने धोनी का ऑटोग्राफ लिया था। इस दौरान सुर्यंश ने कहा कि- मुझे मेरे दिग्गज मेरे हीरो को ऑटोग्राफ मिल गया, मैं खुद को काफी Blessed मान रहा हूं पहले तस्वीर मिली और अब ऑटोग्राफ। उसी जर्सी पर मैंने विराट का ऑटोग्राफ लिया, जिसपर धोनी का लिया था।
Suryansh Shedge का वीडियो आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*IPL 2025 में पंजाब टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है श्रेयस अय्यर की कप्तानी में।
*जहां पंजाब किंग्स टीम ने लीग में अभी तक अपने कुल 8 मैच खेल लिए हैं।
*इन 8 मैचों में से टीम को 5 में जीत मिली है और तीन मैचों में ये टीम हारी है।
*अब पंजाब टीम अपना अगला मैच KKR के खिलाफ 26 अप्रैल के दिन खेलेगी।
कई टीमें आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, जहां इस लिस्ट में पंजाब टीम का नाम भी शामिल है। टीम ने कई कप्तान बदले और कई कोच बदले, लेकिन टीम फिर भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। ऐसे में इस बार अय्यर की कप्तानी में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और खिताब जीतने की काफी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में देखना अहम होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
You may also like
गहना वशिष्ठ ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- दूसरे धर्म के बारे में कहते तो फतवे जारी हो जाते
दिल्ली से गुरुग्राम अब और करीब, जानिए नए मेट्रो रूट की पूरी प्लानिंग
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर BPL परिवार को मिलेगा अपना घर!
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ι
बाबर आजम की सुस्त बैटिंग देखी क्या? PSL में खेली टेस्ट वाली पारी, एक छक्का भी नहीं लगा पाए