Pat Cummins Record: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम( Rajiv Gandhi International Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के कप्तान पैट कमिंस(Pat Cummins) ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर करुण नायर(Karun Nair) को आउट कर खास क्लब में जगह बना ली। वह आईपीएल(IPL) इतिहास में पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने पावरप्ले में 3 विकेट चटकाए। कमिंस से पहले SRH के लिए सिर्फ तीन गेंदबाज ही पहली गेंद पर विकेट ले पाए थे।
आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, उन्होंने साबित कर दिया कि वो बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। पहली ही गेंद पर करुण नायर को स्लिप में कैच करवा कर कमिंस ने दिल्ली को झटका दे दिया। इसके साथ ही वह SRH के लिए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए।
इस खास सूची में उनसे पहले जगदीशा सुचित (2022, विराट कोहली), भुवनेश्वर कुमार (2023, प्रभसिमरन सिंह) और मोहम्मद शमी (2025, शेख राशिद) का नाम शामिल था। अब कमिंस ने करुण नायर को आउट कर इस एलिट क्लब में अपनी एंट्री की।
इतना ही नहीं, पैट कमिंस ने पावरप्ले के अंदर अपने तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए आईपीएल इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया। वह पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने पारी के पहले 6 ओवरों में तीन विकेट हासिल किए हैं। करुण नायर के बाद उन्होंने फाफ डुप्लेसिस और फिर अभिषेक पोरेल को भी चलता किया।
कमिंस की इस घातक गेंदबाज़ी से दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत लड़खड़ा गई और SRH को मैच में जल्दी ही बढ़त मिल गई। कप्तान कमिंस का यह प्रदर्शन हैदराबाद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने की आखिरी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
टीमें इस मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद:अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट। इम्पैक्ट प्लेयर्स:ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
दिल्ली कैपिटल्स:अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथ चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर्स:आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार।
You may also like
इजरायल ने माना यमन बंदरगाह पर उन्होंने किया हमला, तेल अवीव में हौथी हवाई अड्डे पर हमले के बाद...
छिपकली के संकेत: बुरे समय की चेतावनी
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान. फिर कोई नहीं हरा पाएगा 〥
ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन ने मेगन फॉक्स से तलाक के भावनात्मक प्रभाव पर की चर्चा
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: स्टीफी और फिन का कठिन निर्णय