Next Story
Newszop

Tymal Mills ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का अनोखा T20 रिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकले आगे

Send Push
image

साउदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने बुधवार (13 अगस्त) को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए औऱ इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह का अनोखा टी-20 रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक देश में सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मिल्स अब बुमराह से अगे निकल गए हैं।

मिल्स ने इस मुकाबले में जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया। मिल्स के अब इंग्लैंड में 211 टी20 विकेट हो गए हैं, जो बुमराह से एक विकेट ज़्यादा है, जिनके भारत में 210 विकेट हैं। इंग्लैंड में मिल्स से ज़्यादा विकेट सिर्फ़ समित पटेल (255) और डैनी ब्रिग्स (286) के नाम हैं।

एक देश में सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के युजवेंद्र चहल औऱ पीयूष चावला के नाम दर्ज है। दोनों ने भारत में 289 विकेट लिए हैं। उनके बाद 254 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर और 248 विकेट के साथ अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में साउदर्न ब्रेव की टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Loving Newspoint? Download the app now