ENG vs IND 5th Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को गुरुवार, 31 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले में रेस्ट दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा ये फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि द ओवल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। आकाश दीप (Akash Deep) इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर आकाश दीप का नाम रखा है जो कि मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में टीम इंडिया के लिए 2 मैच खेलते हुए 11 विकेट चटका चुके हैं। 28 साल का दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज़ चोटिल होने के कारण मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाया था, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध ना होने पर प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ले सकते हैं। बता दें कि आकाश दीप देश के लिए 9 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखते हैं, जिनकी 16 इनिंग में उन्होंने कुल 24 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी हमारी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं जो कि द ओवल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करके इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। गौरतलब है कि भारत का ये युवा तेज गेंदबाज़ देश के लिए 9 वनडे में 14 विकेट और 63 टी20 मैचों में 99 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है। इसके अलावा वो 21 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव रखता है जिसमें अर्शदीप ने 66 विकेट झटके। अगर उन्हें द ओवल टेस्ट खेलने का मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हमारी लिस्ट में शामिल तीसरे और आखिरी खिलाड़ी एक स्पिनर हैं जो कि कुलदीप यादव हैं। 30 साल के कुलदीप केनिंग्टन ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं जो कि देश के लिए अब तक 13 टेस्ट की 24 इनिंग में 56 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि कुलदीप 43 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 164 विकेट चटकाए। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि कुलदीप ने इंग्लैंड के सामने 6 टेस्ट इंटरनेशनल खेले हैं जिसकी 11 इनिंग में उन्होंने 21 विकेट चटकाए। यही वज़ह है वो जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अच्छी पिक हो सकते हैं।
You may also like
रात-रात भर पिटाई, गंदी गालियां और 24 दिन तक खाना नहीं... साध्वी प्रज्ञा को मिली थी भयंकर यातनाएं
एसवाईएल पर फिर छिड़ी जंग, पंजाब की 'आप' सरकार ने हरियाणा को भेजा 1132400000 रुपये का वॉटर बिल
धौलपुर में चंबल बनी संकट की लहर! ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने बुलवा ली फ़ोर्स
Post Office Scheme: बड़े ही काम की हैं पति-पत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
Monsoon Eye Care : क्या आपकी आँखें लाल है और जल रही हैं? मानसून में ये सावधानियां बरतें