Stokes And Pant Question On Ball Gauge: इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने तीसरे टेस्ट से पहले ड्यूक बॉल की जांच में इस्तेमाल हो रहे उपकरण की सटीकता पर सवाल उठाए हैं। स्टोक्स और पंत दोनों ने माना कि गेंद भले ही खराब हो रही हो, लेकिन गेज सही नहीं होने से अंपायर उसे चेंज नहीं कर रहे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में एक नई बहस छिड़ गई है ये बहस गेंद जांचने वाले उपकरण यानी 'बॉल गेज' पर है। दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के दौरान बार-बार गेंद जल्दी खराब हो रही थी, लेकिन अंपायर उसे चेंज नहीं कर रहे थे क्योंकि वो ‘गोल रिंग’ टेस्ट में पास हो रही थी। इसी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गुरुवार, 10 जुलाई से खेले जाने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बड़ा बयान दे दिया। स्टोक्स ने बुधवार, 9 जुलाई को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं लगता कि जो रिंग हम इस्तेमाल कर रहे हैं, वो ड्यूक बॉल के लिए बनी हैं। जब भी कोई विदेशी टीम यहां आती है, ड्यूक बॉल को लेकर यही परेशानी होती है वो जल्दी सॉफ्ट हो जाती है या आउट ऑफ शेप।” स्टोक्स ने आगे कहा, “अगर बॉल गेज में पास हो जाती है तो वही बॉल दोबारा इस्तेमाल करनी होती है, वरना तब तक इंतज़ार करना पड़ता है जब तक वो और ज़्यादा खराब न हो जाए।” इसी मुद्दे पर भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर सबाल उठाए। उन्होंने हंसते हुए कहा, “गोलाई नापने वाला गेज ड्यूक और कूकाबुरा दोनों के लिए एक जैसा होना चाहिए। लेकिन बेहतर होता अगर वो थोड़ा छोटा होता, क्योंकि हर बॉल डिफरेंट बिहेव कर रही है। जब बॉल सॉफ्ट हो जाती है, तो ना स्विंग मिलती है और ना बाउंस।” Also Read: LIVE Cricket Score बता दें कि ड्यूक बॉल इंग्लैंड की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में इस्तेमाल होती है, और आमतौर पर इसे सीम और स्विंग फ्रेंडली बॉल माना जाता है। लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने लगातार शिकायत की है कि ये बॉल बहुत जल्दी आउट ऑफ शेप हो रही है, और जांचने वाला गेज उसे सही मान रहा है।
You may also like
अमेरिकी कंपनी डॉव केमिकल की याचिका खारिज, गैस त्रासदी की जांच भोपाल अदालत में स्थगित, जानें पूरा मामला
Success Story: अपने फैसले से पापा को किया हैरान... जिसकी उम्मीद नहीं थी वो कर दिखाया, आज 60 करोड़ के टर्नओवर वाला बिजनेस
भजनलाल सरकार की एक बड़ी धार्मिक पहल! गुरु पूर्णिमा पर सरकारी स्तर पर होगा संतों और धार्मिक गुरुओं का सम्मान, जानें वजह
फील्ड फायरिंग रेंज से लगे गांव में अचानक पहुंचे पुलिस और आर्मी अफसर, ग्रामीणों को दिया ऐसा मैसेज मचा हड़कंप
'पंचायत' कास्ट फीस पर बोले 'प्रह्लाद चा', बताया हर सीजन कैसे बढ़ते हैं पैसे, कितने हिस्से में मिलती है सैलरी