-md.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने 175.47 की स्ट्राईक रेट से 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के जड़े।
सबसे ज्यादा नॉटआउट नाइंटीज
राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार नाबाद नाइंटीज की पारी खेलने के मामले में शिखर धवन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यह चौथी बार है जब राहुल आईपीएल में नाइंटीज के स्कोर में नाबाद पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा।
Most Unbeaten 90s in IPL 4 - (95*, 91*, 98*, 93*) 4 - Shikhar Dhawan (95*, 92*, 97*, 99*) 3 - Virat Kohli (93*, 92*, 90*) 3 - David Warner (90*, 93*, 92*) pic.twitter.com/hkdpAJBkRD
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 10, 2025शिखर धवन की बराबरी
आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में केएल राहुल संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह उनका 23वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने शिखर धवन की बराबरी की है। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर पहले औऱ विराट कोहली दूसरे नंबर पर है।
Most 50+ scores in IPL While Chasing (innings) 35 - David Warner (97) 25 - Virat Kohli (118) 23 - KL Rahul (58) 23 - Shikhar Dhawan (94) 20 - Gautam Gambhir (89) 20 - Rohit Sharma (126)#RCBvDC pic.twitter.com/Awvbo0VGAH
mdash; CricBeat (@Cric_beat) April 10, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन औऱ टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। राहुल के अलावा दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।
You may also like
CMF Phone 2 Pro to Include Charger in Box—But Only in India, Confirms Nothing Co-Founder
क्या अन्नामलाई को सौंपी जाएगी बीजेपी युवा मोर्चा की कमान? पार्टी नेता ने बताई अंदर की बात, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
राजकमल कलामंदिर: वो फ़िल्म स्टूडियो जिसने भारत की आत्मा को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा
Rain Alert Issued for Three Chhattisgarh Districts Amid Cyclonic Developments
राजस्थान पर्यटन को मिलेंगे नए पंख, चित्तौड़गढ़ किले तक रोप-वे निर्माण के लिए सरकार ने जारी किया टेंडर