बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज से बाहर रहे कप्तान लिटन दास टीम में लौट आए हैं। उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस बदलाव के साथ मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह लिटन दास ने ली है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार(23 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान लिटन दास चोट से पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। लिटन को एशिया कप 2025 में साइड स्ट्रेन के कारण टीम के लिए एशिया कप के आखिरी दो मुख्यमैच और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बाहर रहना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में जाकिर अली ने कप्तानी संभाली थी।
इस सीरीज में लिटन दास की वापसी के बाद मोहम्मद सैफुद्दीन को टीम से बाहर किया गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकसौम्या सरकार, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 91 रन की अहम पारी खेलकर टीम को 2-1 से सीरीज जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, को वीजा संबंधी कारणों से टीम में जगह नहीं मिल सकी। उनकी जगह अब परवेज़ हुसैन ईमॉन को शामिल किया गया है।
टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में लिटन दास के साथ सैफ हसन, परवेज हुसैन ईमॉन और तंजीद हसन टॉप ऑर्डर संभालेंगे। मध्यक्रम में तोहीद हृदय, जकिर अली, शमिम हुसैन और नूरुल हसन खेलेंगे। गेंदबाजी में अनुभवियों मुस्ताफिजुर रहमान और तस्किन अहमद के साथ शोरीफुल और तंजिम हसन साकिब शामिल हैं। स्पिन विभाग में माहेदी हसन, रिशाद हुसैन और नसुम अहमद हैं।
पहले दो टी20 मैच 27 और 29 अक्टूबर को बिर श्रेष्ठ शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोतिउर रहमान स्टेडियम, चटगांव में खेले जाएंगे। वहीं, तीसरा और आखिरी मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश की टीम (वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए): लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन ईमॉन, सैफ हसन, तोहीद हृदय, जाकिर अली, शमिम हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम।
You may also like

AUS-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Train Caught Fire: समस्तीपुर के सोनबर्षा के पास अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

उमेश यादव बर्थडे: भारतीय पिचों पर विदेशी पिचों से ज्यादा सफल तेज गेंदबाज

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी तालिबान की क्या भूमिका है?

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन





