Next Story
Newszop

ZIM vs SL 2nd T20I: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का बड़ा T20I रिकॉर्ड

Send Push
image

Sikandar Raza Record: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (ZIM vs SL 2nd T20) बीते शनिवार, 6 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था जो कि मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर जीता। गौरतलब है कि इस मुकाबले में सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने कमाल की गेंदबाज़ी की जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड जीतते हुए सिकंदर रज़ा ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सिकंदर रज़ा ने अपने कोटे के 4 ओवर में श्रीलंकाको सिर्फ 11 रन देकर उनके 3 विकेट चटकाए। उन्होंने गज़ब की गेंदबाज़ी की और चरिथ असलंका (23 बॉल पर 18 रन), कामिन्दु मेंडिस (4 बॉल पर 0 रन), और दुष्मंथा चमीरा (2 बॉल पर 0 रन) का विकेट झटका।

जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रज़ा का अहम योगदान रहा जिसके लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि ये सिकंदर रज़ा के टी20I करियर का 17वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है और इसी के साथ अब वो विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20I में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

सिकंदर रज़ा ने 111 टी20I मैचों में ये कारनामा किया है। वहीं बात करें अगर विराट कोहली की तो उन्होंने अपने टी20I करियर के दौरान 125 मैच खेले जिसमें उन्होंने 16 बार ये अवॉर्ड जीता। ये भी जान लीजिए कि मलेशिया के वीरनदीप सिंह T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 102 टी20I मैचों में 22 बार ये अवॉर्ड जीता है।

टी20I में सबसे ज्यादा POTM जीतने वाले खिलाड़ी

विरनदीप सिंह (मलेशिया) - 22

सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे) - 17

विराट कोहली (भारत) - 16

सूर्यकुमार यादव (भारत) - 16

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 14

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर हरारे में हुए दूसरे टी20 की तो यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका की टीम को 17.4 ओवर में 80 रनों पर ऑलआउट किया। इसके बाद मेजबान टीम ने 14.2 ओवर में 81 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट से ये मैच जीता। तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Loving Newspoint? Download the app now