अगली ख़बर
Newszop

AUS vs IND 1st T20: कैनबरा में बारिश ने तोड़ा टूटा फैंस का दिल, सिर्फ 9.4 ओवर के खेल के बाद रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

Send Push
image

AUS vs IND 1st T20 Called Off Due to Rain:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टी20 मुकाबला (AUS vs IND 1st T20) बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि ये मुकाबला सिर्फ 9.4 ओवर ही खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 97 रन बनाए।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इसटी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हुआ और फिर बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरा मुकाबला ही रोकना पड़ा।

इस दौरान टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 4 चौके ठोकते हुए 19 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन और सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो नाथन एलिस एकलौते बॉलर रहे जिन्होंने सफलता हासिल की। उन्होंने 1.4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उनके अलावा जोश हेजलुवड, जेवियर बार्टलेट, मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू कुहनेमैन ने भी बॉलिंग की, लेकिन किसी को भी विकेट नहीं मिला।

Rain plays spoilsport in Canberra - the 1st T20I between Australia and India ends with no result. #AUSvIND pic.twitter.com/RvP9aAbiU6

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 29, 2025

ये भी जान लीजिए कि 9.4 ओवर के खेल में भी बारिश ने बीच-बीच में खललडाला जिस वज़ह से मुकाबला 18-18 ओवर प्रति इनिंग कर दिया गया था। बता दें कि अब पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबलाशुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेज़लवुड

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें