प्रियांश एक छोर पर खड़े रहकर चेन्नई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। पंजाब ने आठवें ओवर तक अपने पांच विकेट मात्र 83 रन पर गंवा दिए लेकिन शशांक सिंह (नाबाद 52) और मार्को यानसन (नाबाद 34) ने सातवें विकेट के लिए अविजित 65 रन जोड़कर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचा दिया। शशांक ने 36 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए जबकि यानसन ने 19 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।
पंजाब के टॉप छह बल्लेबाजों में से पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे। 83 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुका था। इसके बावजूद सीएसके के सामने 220 रनों का लक्ष्य है। इसके पीछे खराब फील्डिंग और खराब कैचिंग अहम जिम्मेदार हैं।
खलील ने पहले ही ओवर में प्रियांश का कैच छोड़ा। इसके बाद भी उन्हें जीवनदान मिला। इसका फायदा उठाते हुए प्रियांश ने शतक लगाया। इसके बाद शशांक का आसान कैच छोड़ा गया और उन्होंने अर्धशतक बनाया। चेन्नई की टीम के सामने एक बड़ा और मुश्किल लक्ष्य है लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां पर स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के लिए किसी भी तरह की मदद दिखाई नहीं दे रही है।
पंजाब के शीर्ष क्रम में प्रभसिमरन सिंह शून्य, कप्तान श्रेयस अय्यर नौ, मार्कस स्टॉयनिस चार, नेहाल वढेरा नौ और ग्लेन मैक्सवेल एक रन बनाकर आउट हुए।
खलील ने पहले ही ओवर में प्रियांश का कैच छोड़ा। इसके बाद भी उन्हें जीवनदान मिला। इसका फायदा उठाते हुए प्रियांश ने शतक लगाया। इसके बाद शशांक का आसान कैच छोड़ा गया और उन्होंने अर्धशतक बनाया। चेन्नई की टीम के सामने एक बड़ा और मुश्किल लक्ष्य है लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां पर स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के लिए किसी भी तरह की मदद दिखाई नहीं दे रही है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS
You may also like
महाराष्ट्र के विधायक संजय उपाध्याय ने गांधी परिवार पर बोला हमला, ममता बनर्जी को बताया हिंदू विरोधी
दिल्ली पुलिस ने लाउडस्पीकर को लेकर जारी किया निर्देश, लेनी होगी परमिशन
दिल्ली की जीत पर BCCI ने इस खिलाड़ी पर लगाया जुर्माना, जानिए वजह
रियान पराग का बल्ला अंपायर ने चेक किया तो खिलाड़ी ने की तीखी बहस, देखें वीडियो
Google TV Streamer Drops to $79 in First Major Discount: Should You Buy It?