जीटी को पूरन से बच कर रहना होगा
इस सीजन निकोलस पूरन गजब की फॉर्म में हैं और पांच पारियों में 288 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 24 छक्के जड़ दिए हैं और 50 बाउंड्रीज का आंकड़ा छूने से बस एक स्ट्रोक दूर हैं। पूरन की ये आक्रामक बल्लेबाजी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही--उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं, जिससे एलएसजी को कई मौकों पर तेज रफ्तार से गेम में बढ़त मिली है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन (288) सबसे ऊपर हैं। 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूरन का स्ट्राइक रेट (225) भी सबसे ज्यादा है।
मारक्रम, मार्श और पूरन बनाम गिल, सुदर्शन और बटलर
आईपीएल 2025 में दोनों टीमों की बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पर काफी हद तक निर्भर रही है। एलएसजी के टॉप तीन बल्लेबाज-मिचेल मार्श (265 रन), एडन मारक्रम (144 रन) और पूरन (288 रन) ने मिलकर टीम के कुल रन का 69% हिस्सा जोड़ा है। वहीं, जीटी के टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल (148 रन), साई सुदर्शन (273 रन) और जॉस बटलर (202 रन) ने टीम के कुल रन का 64% योगदान दिया है।
सिराज ऑन फ़ायर
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में ये साफ कर दिया है कि वो अब भी पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इस सीजन में सिराज ने 7.7 की इकॉनमी रेट और 12.0 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक पांच पारियों में 10 विकेट लिए हैं। पावरप्ले ओवरों में उनके सात विकेट इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। साथ ही सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है।
मारक्रम और मार्श अच्छी लय में
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में ये साफ कर दिया है कि वो अब भी पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इस सीजन में सिराज ने 7.7 की इकॉनमी रेट और 12.0 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक पांच पारियों में 10 विकेट लिए हैं। पावरप्ले ओवरों में उनके सात विकेट इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। साथ ही सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS
You may also like
भुना चना खाने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
11,040 रुपये की शुरुआती कीमत में Refurbished Laptops! नया जैसा ही लुक और धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी वारंटी भी
Vi ने किया अपने यूजर्स को खुश, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, 350 रुपये से भी कम में इतने बेनिफिट्स
सूर्य का अष्टग्रहों से युति का प्रभाव, जानें किस ग्रह से युति होने पर सूर्य देते हैं बंपर लाभ
टैरिफ वॉर की चिंता घटने से ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल