Next Story
Newszop

मैदान में गुम हुई गेंद! ईशान किशन को सामने रखी बॉल भी नहीं दिखी, कमिंस को करनी पड़ी मदद; देखें VIDEO

Send Push
image

आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक मजेदार फील्डिंग गलती के शिकार हो गए। मोहम्मद शमी की गेंद पर पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने ड्राइव खेली, और ईशान किशन गेंद को रोकने के लिए मिड-ऑन से दौड़कर आए। हालांकि, वह सामने रखी गेंद को ढूंढ नहीं पाए क्योंकि वह स्पॉन्सर मेट पर थी, जिस पर सफेद लिखा हुआ था। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस को दौड़कर आकर गेंद को लाना पड़ा।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की शुरुआत तेज़ी से हुई। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी। पहली ही ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने आए और प्रियांश आर्य ने पहली गेंद पर शॉट खेलकर एक रन लिया। अगली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने सीधा ड्राइव मारा और बॉल भागती हुई मिड-ऑन की तरफ गई।

यहां से शुरू हुई ईशान किशन की खोजrdquo;। किशन दौड़कर आए और गेंद को बाउंड्री जाने से रोक भी लिया, लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ। गेंद उनके सामने ही थी लेकिन वो उसे देख ही नहीं पाए mdash; वजह? बॉल उस स्पॉन्सर मैट पर जाकर रुक गई, जिस पर सफेद अक्षरों में ब्रांडिंग लिखी थी। ईशान को तो जैसे वो बॉल ही गायब लग रही थी।और फिर क्या mdash; खुद कप्तान पैट कमिंस को दौड़कर आना पड़ा और बॉल उठाकर खेल को आगे बढ़ाना पड़ा।

यहां देखिए VIDEO:

Ishan Kishan SRHvsPBKS SRHvPBKS PBKSvsSRHpic.twitter.com/6wb332zaPg

mdash; A D U (cricfootadnan) April 12, 2025

टीमें इस मैच के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यान्सेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स के इंपैक्ट सब प्लेयर: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे और विशाक विजयकुमार और हरप्रीत बरार।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा। सनराइजर्स हैदराबाद के इंपैक्ट सब प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर और जयदेव उनादकट।

Loving Newspoint? Download the app now