Next Story
Newszop

RCB ने बनाया गजब रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाली चौथी टीम बनी

Send Push
image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने खास रिकॉर्ड बना दिया।

आरसीबी की आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50वीं जीत है। टूर्नामेंट के इतिहास की चौथी टीम है जिसने एक स्टेडियम में 50 या उससे ज्यादा जीत हासिल की है।

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में 55 जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स मे 53 जीत औऱ चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 52 जीत हासिल की है। बता दें कि इस सीजन चिन्नास्वामी में यह आरसीबी की पहली जीत है।

RCB become the fourth team to win 50 T20 matches at a single venue in India. Most T20 wins at a single venue in India 55 : MI at Wankhede (89 matches) 53 : KKR at Eden Gardens (92 matches) 52 : CSK at Chepauk (79 matches) 50 : RCB at Chinnaswamy (104 matches) pic.twitter.com/6EsZW1limT

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) April 25, 2025

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट गवाकर 194 रन ही बना पाई। नौ मैच में आरसीबी की यह छठी जीत है और 12 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पहुंच गई है।

Loving Newspoint? Download the app now