पाकिस्तान और श्रीलंका ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले जाने के बावजूद जीत का खोता नहीं खोला है। श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अगला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया।
श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच 89 रन से गंवाया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 4 में से 3 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध 10 विकेट से मुकाबला गंवाने के बाद न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश को शिकस्त दी।
श्रीलंकाई टीम को इस मुकाबले में हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षी डी सिल्वा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में इनोका रणवीरा और देवमी विहंगा विपक्षी खेमे को परेशान कर सकती हैं।
दूसरी ओर, ताजमिन ब्रित्स और लौरा वोल्वार्ड्ट साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को मजबूत बनाती हैं, जबकि नॉनकुलुलेको म्लाबा और नादिन डी क्लर्क अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखती हैं।
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को यहां दोपहर से शाम तक बारिश की आशंका है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जाएगी। यह पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मददगार होगी, जिसके बाद स्पिनर्स हावी हो सकते हैं।
कोलंबो में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को यहां दोपहर से शाम तक बारिश की आशंका है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जाएगी। यह पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मददगार होगी, जिसके बाद स्पिनर्स हावी हो सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका की टीम : विश्मी गुनारत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, पियमी वात्सला बदलगे, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, माल्की मादरा, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, उदेशिका प्रबोधनी।
Article Source: IANSYou may also like
यदि आप ढूंढ रहे है सिर्फ 5 दिन में 5` Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
ये सब नहीं होना चाहिए... हर्षित राणा बवाल में अब हुए अश्विन की एंट्री, गौतम गंभीर ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
Haryana Police : FIR से पहले, चाय लीजिए - हरियाणा के नए DGP का वो आदेश जो सबका दिल जीत रहा है
भारत के समृद्ध सोने और हीरे के भंडार देश के विकास को दे सकते हैं बढ़ावा : वेदांता ग्रुप के फाउंडर
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं 90 फीसदी लोग,` थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका