
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भले ही लड़खड़ाती रही, लेकिन अभिषेक पोरेल ने अपनी पारी की शुरुआत तेज तरार की। राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे के पहले ही ओवर में पोरेल ने पांच शानदार बाउंड्री लगाकर 23 रन ठोके और पूरे मैच का मोमेंटम दिल्ली के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की।