Top News
Next Story
Newszop

वाराणसी में बिजनेसमैन ने कर दिया बारा कांड,ज्योतिषी के कहने पर पत्नी समेत 3 बच्चों की करदी हत्या,बाप-भाई को पहले ही उतार चुका मौत के घाट…..

Send Push

पुलिस घटना की जांच कर ही रही थी कि तभी राजेंद्र गुप्ता की लाश मिल गई। राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते वह दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। पुलिस के अनुसार, भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) तथा बेटी गौरांगी (16) की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद गुप्ता घटनास्थल से फरार हो गया। गुप्ता के मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर वारदात की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीं, पुलिस घटना की जांच कर ही रही थी कि तभी राजेंद्र गुप्ता की लाश मिल गई। आशंका जताई जा रही है कि पिता ने बच्चों-पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की जान दे दी। उसने रोहनिया क्षेत्र में जहां उसकी कंस्ट्रक्शन साइट चल रही थी वहां गोली मारकर अपनी जान दे दी।

राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था। फिलहाल राजेंद्र गुप्ता पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद फरार हो गया था। राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने 15 से 20 किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी।

राजेंद्र 1997 से हत्या के एक मुकदमे का सामना कर रहा है और वह जमानत पर जेल से बाहर है। राजेंद्र अपने छोटे भाई कृष्ण गुप्ता और उसकी पत्नी की हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है। 22 साल पहले इसी घर में उसने छोटे भाई और उसकी पत्नी की भी हत्या की थी. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही घर से कुछ दूरी पर उसके पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता और उनके साथ रहने वाले दो गार्ड्स की भी हत्या हुई थी। हालांकि वह किसने की थी यह नहीं पता चला था। इस मामले में शक राजेंद्र पर ही था। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंदसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाने को सूचना मिली कि एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र की मां से पूछताछ की। बंदसवाल के अनुसार, राजेंद्र की मां ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसके बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़ा होता था। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि राजेंद्र ने ही चारों हत्या की हैं और वारदात के बाद खुद भी जान दे दी। उन्होंने बताया कि वारदात सोमवार देर रात की लग रही है और घटनास्थल से पिस्तौल के खोखे बरामद किए गए है। बंदसवाल ने कहा कि पुलिस घटना की अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now