रूस की जांच समिति ने बताया है कि देश के पूर्व परिवहन मंत्री रोमान स्टारोवोइत मृत पाए गए हैं. स्टारोवोइत को सोमवार को ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पद से हटा दिया था.
उनकी बर्ख़ास्तगी की कोई वजह नहीं बताई गई थी. कुछ ही देर बाद उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितीन को नया मंत्री नियुक्त कर दिया गया था.
अब जांच समिति ने कहा है कि वह इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
स्टारोवोइत की मौत की घोषणा से पहले, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से पत्रकारों ने स्टाइरोवोइत के बारे में सवाल पूछा था.
सवाल था कि क्या कुर्स्क में हुई घटनाओं की वजह से पुतिन का भरोसा स्टारोवोइत से उठ गया था?
जवाब में पेस्कोव ने कहा, "अगर भरोसा उठ जाता तो राष्ट्रपति के आदेश में ऐसा लिखा होता. ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं हुआ."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
फोर्ब्स पब्लिकेशन ने जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि स्टारोवोइत की मौत संभवतः शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई थी.
स्टेट ड्यूमा (रूसी संसद का निचला सदन) की डिफेंस कमेटी के प्रमुख आंद्रेई कार्तपोलोव ने भी रूसी मीडिया संस्थान आरटीवीआई से बातचीत में कहा कि स्टारोवोइत की मृत्यु "काफ़ी पहले हो चुकी थी."
हालांकि, आरबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्टारोवोइत अपनी कार से कुछ मीटर की दूरी पर एक झाड़ी के पीछे मृत पाए गए.
ओडिंटसोवो की जिस पार्किंग में उनका शव मिला, वहां काम कर रहे जांचकर्ताओं की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
बीते साल बनाया गया था परिवहन मंत्रीस्टारोवोइत को मई 2024 में परिवहन मंत्री बनाया गया था. वह लगभग एक साल तक इस पद पर रहे.
इससे पहले वह लगभग पांच साल तक यूक्रेन की सीमा से सटे कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर रहे थे. उनके बाद एलेक्सी स्मिरनोव को वहां का गवर्नर नियुक्त किया गया.
इससे पहले स्मिरनोव ने कुर्स्क सरकार के अध्यक्ष के रूप में काम किया था. गवर्नर बनने के एक साल के भीतर ही उन्होंने दिसंबर 2024 में इस्तीफा दे दिया.
अप्रैल 2025 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. स्मिरनोव पर आरोप था कि उन्होंने यूक्रेन की सीमा पर किलेबंदी के लिए दिए गए एक अरब रूबल की राशि में धोखाधड़ी की.
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, 2022-2023 में कुर्स्क क्षेत्र सरकार को केंद्र सरकार की ओर से 19.4 अरब रूबल आवंटित किए गए थे. यह धनराशि यूक्रेनी सैन्य आक्रमण से बचाव के लिए बचाव ढांचा (फोर्टिफिकेशन) बनाने के लिए दी गई थी.
अगस्त 2024 में, जब स्मिरनोव कुर्स्क के गवर्नर थे, तो सुदजा शहर समेत क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर यूक्रेन की सेनाओं ने कब्ज़ा कर लिया था.
मीडिया और टेलीग्राम चैनलों के सूत्रों के अनुसार, स्टारोवोइत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता था. 'कोमर्सेंट' ने लिखा है कि स्मिरनोव ने कथित रूप से पूर्व मंत्री स्टारोवोइत के खिलाफ गवाही दी थी.
आरबीसी पब्लिकेशन के मुताबिक, इस बात की जांच चल रही थी कि क्या स्टारोवोइत कुर्स्क क्षेत्र में किलेबंदी निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार में शामिल थे या नहीं.
2019 में बने कुर्स्क क्षेत्र के गर्वनर
स्टारोवोइत का जन्म 1972 में कुर्स्क में हुआ था. लेकिन कुछ समय बाद ही उनका परिवार सेंट पीटर्सबर्ग शिफ्ट हो गया.
उन्होंने अपना राजनीतिक सफर सेंट पीटर्सबर्ग से शुरू किया. जब वैलेंटिना मतविएन्को वहां की गवर्नर थीं, तब स्टारोवोइत उनकी टीम का हिस्सा बने. उन्होंने निवेश और स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट की कमेटी में काम किया.
स्टारोवोइत को शुरू में सेंट पीटर्सबर्ग में ऑटोमोबाइल प्लांट परियोजनाओं की ज़िम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद वह मैक्सिम सोकोलोव की कमेटी के पहले उप प्रमुख बने और शहर की बड़ी निर्माण परियोजनाओं की निगरानी संभाली.
बाद में स्टारोवोइत रूस सरकार के इंडस्ट्री एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट में शामिल हुए, जिसकी अगुवाई उस वक्त व्लादिमीर पुतिन कर रहे थे. इस दौरान वह रूस के सोची शहर में आयोजित ओलंपिक खेलों की तैयारियों में भी शामिल रहे. इसके अलावा, उप प्रधानमंत्री दिमित्री कोज़ाक के नेतृत्व में सेंट पीटर्सबर्ग के ऐतिहासिक केंद्र के पुनर्निर्माण कार्यक्रम से भी जुड़े रहे.
2012 में जब मैक्सिम सोकोलोव परिवहन मंत्री बने, तो स्टारोवोइत को रोसावटोडोर (सड़क एजेंसी) का प्रमुख नियुक्त किया गया. 2018 में उन्हें परिवहन मंत्रालय का उप प्रमुख बनाया गया.
अक्तूबर 2018 में उन्हें कुर्स्क क्षेत्र का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया गया. सितंबर 2019 में उन्होंने गवर्नर चुनाव जीतकर पद ग्रहण किया.
रोमान स्टारोवोइत की मौत पर बीबीसी रूसी सेवा संवाददाता सर्गेई गोर्याश्को की टिप्पणीरोमान स्टारोवोइत की मौत पुतिन के रूस के लिए एक असाधारण घटना मानी जा रही है. किसी केंद्रीय मंत्री का खुद को गोली मारना 1991 के बाद पहली बार हुआ है. इससे पहले, सोवियत गृह मंत्रालय के प्रमुख बोरिस पुगो ने अगस्त 1991 में असफल तख्तापलट के बाद आत्महत्या कर ली थी.
स्टारोवोइत की कहानी सोवियत काल के एक अन्य गृह मंत्री निकोलाई शचेलोकोव की याद दिलाती है. शचेलोकोव को इस्तीफे के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में आपराधिक कार्रवाई की धमकी मिली थी. दिसंबर 1984 में, जिस दिन उनसे सभी पद वापस ले लिए गए थे, उन्होंने खुद को गोली मार ली थी.
स्टारोवोइत को सिर्फ परिवहन मंत्री के पद से हटाया गया था. उस समय क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने स्पष्ट किया था कि 'भरोसा उठने जैसी कोई बात नहीं है.'
इसके बाद की घटनाओं से यह संकेत मिलता है कि बर्ख़ास्तगी के बाद स्टारोवोइत को यह आश्वासन नहीं मिला कि उनके नाम से लगे आरोपों को औपचारिक रूप से खारिज किया जाएगा.
रूसी फेडरेशन की जांच समिति ने उन मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है, जिनमें कहा गया था कि स्टारोवोइत को कुर्स्क क्षेत्र के तत्कालीन कार्यवाहक गवर्नर और उनके पूर्व डिप्टी एलेक्सी स्मिरनोव के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता था.
बीते साल दिसंबर में स्मिरनोव ने 'स्वेच्छा से' इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अप्रैल 2025 में उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन पर आरोप है कि उन्होंने डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए आवंटित धन का गबन किया.
स्टेट एजेंसियों के मुताबिक, 2022-2023 में कुर्स्क क्षेत्र सरकार को जो धनराशि आवंटित हुई थी, उसमें भ्रष्टाचार हुआ. उस समय क्षेत्र के गवर्नर स्टारोवोइत ही थे.
- ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी देने का असर क्या भारत पर भी होगा?
- तालिबान सरकार को रूस की मान्यता, क्या भारत की रणनीति पर भी पड़ेगा असर?
- रूस से तेल ख़रीदने पर भारत के ख़िलाफ़ यूएस के 500 फ़ीसदी टैरिफ़ की चर्चा
ऐसा माना जा रहा है कि अपने पूर्व डिप्टी एलेक्सी स्मिरनोव की गिरफ्तारी के बाद रोमान स्टारोवोइत ने बीते तीन महीने अपने भविष्य को लेकर भय और आशंका में बिताए. रूस में यह आम चलन है कि गिरफ्तार व्यक्ति अक्सर अपने वरिष्ठ के खिलाफ गवाही दे देते हैं. संभव है, स्टारोवोइत को भी इसी बात की चिंता रही हो.
अब तक अधिकतर अधिकारी यह मानते आए हैं कि ऊपरी संपर्क उन्हें बचा लेंगे. कुछ तो गिरफ़्तारी से पहले ही देश छोड़ देते हैं. रूस के चेल्याबिंस्क क्षेत्र के दो वरिष्ठ अधिकारी (मिखाइल यूरीविच और उनके उत्तराधिकारी बोरिस दुब्रोव्स्की) ऐसा कर चुके हैं.
रूस में जेल भेजे जाने के डर से कुछ सुरक्षाकर्मियों के आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आई हैं, हालांकि इनकी संख्या बहुत कम है.
- 2020 में, जब सरकारी अधिकारी विक्टर स्विरिदोव को जबरन वसूली के मामले में दोषी ठहराया गया था, तो उन्होंने अदालत कक्ष में खुद को गोली मार ली थी.
- 2023 में, गृह मंत्रालय के एक विभाग के पूर्व प्रमुख मिखाइल माक्सीमेंको ने 14 साल की सजा का आधा हिस्सा काटने के बाद जेल में आत्महत्या कर ली.
- 2014 में, भ्रष्टाचार विरोधी विभाग के पूर्व अधिकारी बोरिस कोलेसनिकोव ने जांच समिति की पूछताछ के बाद एक खिड़की से कूदकर जान दे दी थी.
स्टारोवोइत की मौत को रूसी प्रशासनिक ढांचे और अभिजात वर्ग के लिए एक चेतावनी संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
यह गिरफ्तारी के डर और मौजूदा न्याय व्यवस्था में विश्वास की कमी को उजागर करता है. अधिकारी इस बात से वाक़िफ़ हैं कि रूस में बरी किए जाने की दर बेहद कम है और जेलों की स्थिति चिंताजनक है.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- यूक्रेन: रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में चुंबक से 'चमत्कार', सैनिकों की जान बचा रही ख़ास डिवाइस
- क्या यूरोपीय देश मिलकर बनाएंगे एक सेना? दुनिया जहान
- पुतिन ईरान के लिए इसराइल के साथ संघर्ष में क्यों नहीं उलझना चाहते?
You may also like
यश दयाल के खिलाफ हुई FIR, यौन उत्पीड़न के केस में हो सकती है 10 साल की सज़ा
राजस्थान में सेई टनल के गेट खुलते ही जवाई बांध में 5 फीट तक बढ़ा जलस्तर, किसानों और स्थानीयों को मिली राहत
भारतीय ओवरसीज बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए
सार्वजनिक जगह पर मर्यादा भूले युवक-युवती! गर्ल्स कॉलेज के पास 'डांसिंग कार' का वीडियो वायरल, जाने क्या है पूरा मामला ?
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक