Next Story
Newszop

जैसलमेर के TB हॉस्पिटल में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी, मशीनरी जलकर हुई राख

Send Push

जैसलमेर के जवाहर अस्पताल परिसर में स्थित टीबी अस्पताल में गुरुवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। आग लगने से पूरा अस्पताल धुएं से भर गया। आग से लैब में रखी मशीनरी, कागजात व अन्य सामान जल गया। आग की सूचना के बाद पुलिस व पीएमओ डॉ. चंदन सिंह तंवर स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंचे और आग की घटना की जानकारी ली तथा नुकसान का जायजा लिया।

धुआं देखकर मची अफरा-तफरी
पीएमओ डॉ. चंदन सिंह तंवर ने बताया- आग दोपहर में लगी। अस्पताल में स्थित लैब से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं निकलता देख स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दमकल को सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया। दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। अस्पताल स्टाफ व दमकल ने मिलकर करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लैब में रखी मशीनरी, फर्नीचर, कागज और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग से किसी की जान नहीं गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हम आग से हुए अन्य नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now