चूरू में कोतवाली पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एनएच 52 पर झंकार होटल के पास एक ट्रक से अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है।
कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर झंकार होटल के पास नाकाबंदी की गई थी। गुजरात नंबर के एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। ट्रक में एक बॉक्स की आड़ में अवैध शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक से 24 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। गुजरात के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दादा भाई उमर भादरका (37) और नयूम हुसैन कुरैशी (24) हैं। दोनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। जब्त शराब और ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया, डीएसटी प्रभारी अमर सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
You may also like
सुबह सुबह इसका पानी पिने से लिवर को मिल जायेगा नया जीवन, पेट में जमी जिद्दी से जिद्दी कब्ज होगी दूर
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100%
गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें: पत्नी ने दी प्रतिक्रिया
मस्से जड़ से सूख जायेंगे एक ही बार में बस कर लो ये उपाय
अनिरुद्ध आचार्य का वायरल वीडियो: क्या कह रही है महिला?