जयपुर न्यूज़ डेस्क, पीड़ितों ने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में मोबाइल चोरी की 32 FIR दर्ज करवाई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद महँगी टिकट ख़रीद कर शो देखने आए से 50 से अधिक लोगों के मोबाइल फ़ोन पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. दर्ज एफ़आइआर में पीड़ितों ने बताया शो के दौरान अव्यवस्था के चलते धक्का मुक्की में उनके मोबाइल फ़ोन चोरी किए गए हैं. कई पीड़ितों ने समय पर पुलिस को मोबाइल फ़ोन चोरी होने की सूचना भी दी लोकेशन के बारे में भी अवगत कराया लेकिन मोबाइल फ़ोन ट्रेस नहीं किए जा सके हैं.
पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा
दिल्ली और पंजाब से आए कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के ज़रिए दिलजीत दोसांझ से भी अपील की है कि महँगा फ़ोन ख़रीदा था. लेकिन, कंसर्ट में चोरी हो गया मदद कीजिए. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को पकड़ा लेकिन उनके पास से कोई फ़ोन बरामद नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया.
सांगानेर थाने में मोबाइल चोरी के 32 केस दर्ज
इस मामले में सांगानेर सदर थाने में अब तक मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के 32 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जो पीड़ित आ रहे हैं, उन्हें दस्तावेजों के साथ SP ऑफ़िस भेजा जा रहा है. हालांकि, कई ऐसे पीड़ित भी थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन से जुड़े हुए डॉक्युमेंट्स नहीं थे. उनकी FIR दर्ज नहीं हो पाई है. ऐसे में चोरी और गुमशुदगी का ये आंकड़ा इससे भी ज़्यादा हो सकता है. बड़ी बात ये रही कि दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट में एक हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी अधिकारी तैनात थे. लेकिन, इसके बावजूद चोरी की इस तरह की वारदात होना अपने आप में पुलिस सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर रही है.
You may also like
उत्तरकाशी : खाई में ट्रक गिरने से एक की मौत
Donald Trump Wins 2024 Election: A Triumphant Return to the White House, Musk Called “A Star”
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के चलते शायद सीए ने गेंद विवाद मामले को दबा दिया : वार्नर
राजपूताना की शान राजस्थान का दुर्लभ रत्न, वीडियो में देखें सिक्स सेंस फोर्ट का गौरवशाली इतिहास
5 साल की वारंटी और 160 किमी की रेंज के साथ आज ही घर लाएं Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र ₹9000 के डाउन पेमेंट पर