कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निजी दौरे पर रणथंभौर आए हैं। उन्होंने आज सुबह और शाम की शिफ्ट में रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की और बाघों की अठखेलियां देखीं। इस दौरान राहुल गांधी ने बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियों को भी अपने कैमरे में कैद किया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट द्वारा बुधवार को जयपुर पहुंचे। वे रात करीब 10 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे। राहुल यहां रणथंभौर के शेर बाग होटल में ठहरे हैं।
सुबह और शाम की शिफ्ट में सफारी की
यहां राहुल गांधी पांच सितारा होटल शेर बाग में रात्रि विश्राम किए। आज सुबह और शाम की शिफ्ट में उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और बाघों की अठखेलियां देखीं। राहुल ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में मादा बाघ देखी। उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखीं और बाघिन व शावकों की मस्ती को अपने कैमरे में कैद भी किया। बाघिन व शावकों की अठखेलियां देख राहुल गांधी भी रोमांचित हो उठे। फिलहाल राहुल अपने निजी दौरे पर रणथंभौर में हैं। गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है।
राहुल गांधी की बहन व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी अक्सर रणथंभौर आती रहती हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके बच्चे व पति रॉबर्ट वाड्रा भी प्रियंका के साथ रणथंभौर आते हैं। प्रियंका गांधी साल में करीब दो-तीन बार रणथंभौर आती हैं। प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी भी रणथंभौर आ चुकी हैं। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव था। वे छुट्टियों में एक सप्ताह तक यहां रणथंभौर में रुके थे। फिलहाल राहुल गांधी के रणथंभौर दौरे को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
You may also like
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
चीन के कारण अंबानी को बदलना पड़ेगा प्लान ! शीन-रिलायंस की डील पर पड़ सकता है टैरिफ का असर
गणतंत्र दिवस पर वायरल वीडियो: छात्रा का अजीब जवाब
IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा सबसे बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार क्रिकेटर
बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, आगामी चुनाव में मिलेगी जीत : मृत्युंजय तिवारी