भाजपा द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा विरोध कांग्रेस नेताओं से है, किसी दलित से नहीं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर में श्री राम मंदिर जाने के बाद उन्होंने मंदिर में गंगाजल छिड़का। कांग्रेस नेताओं ने इसकी निंदा की। वहीं, भाजपा ने भी इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे।
आहूजा बोले- मैं दलितों का समर्थक हूं
आहूजा ने कहा, ''उनका विरोध कांग्रेस नेताओं से था, दलितों से नहीं। कांग्रेस ने राम सेतु और राम जन्मभूमि पर सवाल उठाए थे।'' साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि वह दलितों के समर्थक हैं और उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में दलितों के लिए कई काम किए हैं।
टीकाराम जूली पर पूछा सवाल
भाजपा नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने टीकाराम जूली पर तंज कसते हुए पूछा कि अगर जूली खुद को दलित नेता मानते हैं तो 36 बिरादरियों का समर्थन मिलने की बात क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि उनका विवाद कांग्रेस से था और उन्होंने किसी दलित नेता का नाम नहीं लिया।
पार्टी के स्पष्टीकरण पर सवाल
उन्होंने भाजपा द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "पार्टी को पहले उनकी बात सुननी चाहिए थी। इस कार्यक्रम में भंवर जितेंद्र सिंह को भी आना था, लेकिन विवाद के कारण वे नहीं आए।" साथ ही उन्होंने स्पष्टीकरण के मामले में भाजपा को भेजे गए जवाब का खुलासा करने से भी इनकार कर दिया।
You may also like
दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी इस हालत में कि देखते ही लोगों ने बंद कर ली आंखें. तुरंत कर दिया पुलिस को फोन ㆁ
OMG! नहीं की थी चोरी, फिर भी जाना पड़ा जेल; 34 साल बाद जेल से छूटा तो बताया पूरा किस्सा ㆁ
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज ㆁ
इस मुस्लिम एक्टर के साथ शादी रचाना चाहती थी श्रद्धा कपूर, लेकिन पिता ही बन गए बेटी की खुशियों के दुश्मन ㆁ
दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की इज्जत को किया दांव पर