Next Story
Newszop

भीमराव अंबेडकर जयंती पर CM भजनलाल शर्मा ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी ये खास योजना

Send Push

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को राह दिखाई है. शर्मा ने कहा कि बाबासाहब ने अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है.उन्होंने कहा , ‘‘हमारी सरकार ने चार जातियों-- युवा, महिला, किसान और मजदूर के सशक्तीकरण के लिए दूरगामी कदम उठाए हैं और प्रदेश के हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है.'' शर्मा सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.

बाबासाहब ने सभी वर्गों में शिक्षा पर जोर दिया
सीएम ने आगे कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है तथा उन्होंने सबसे बड़ा संविधान देकर भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया. मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर ने पीड़ित, शोषित, वंचित और उपेक्षित लोगों के लिए भेदभाव रहित समाज का मार्ग दिखाया है. शर्मा ने कहा कि बाबासाहब ने सभी वर्गों में शिक्षा पर जोर दिया और महिला सशक्तीकरण तथा श्रम सुधार के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका कहना था कि दुनिया उनके सामाजिक दर्शन और कानूनी ज्ञान का लोहा मानती है और उन्हें ‘सिंबल ऑफ नॉलेज' भी कहती है.

बाबा साहब अंबेडकर संबल योजना शुरू होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी है, वहां बाबासाहब अंबेडकर संबल योजना शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से इन गांवों में आधारभूत संरचना और विकास के कार्य सुनिश्चित हो सकेंगे. उनके मुताबिक इसके लिए 250 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी पीढ़ी को अंबेडकर के योगदान से परिचित कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सवा साल के कार्यकाल में कुल सवा सात लाख नए लाभार्थियों को जोड़ा है तथा राज्य में आज 91 लाख से ज्यादा लोग पेंशन पा रहे हैं.

‘मस्कुलर डिस्ट्रोफी' पीड़ितों को दी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर
उन्होंने कहा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर पंचतीर्थ भ्रमण योजना के तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों का भ्रमण करवा रही है. योजना के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया.शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा,संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.

Loving Newspoint? Download the app now