रेलवे ने दिवाली से पहले शेखावाटी क्षेत्र के लोगों को तोहफा दिया है। अब पुणे के लोनावला में साईं बाबा के दर्शन और पर्यटन के लिए सीकर से सीधी ट्रेन उपलब्ध होगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सीकर होकर दो नई लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। इसमें एक ट्रेन हिसार से खड़की और दूसरी बीकानेर से साईंनगर शिरडी के लिए चलेगी। दोनों ट्रेनें इस रूट पर कुल 15 फेरे लगाएंगी।
शिरडी के लिए ट्रेन 27 सितंबर से चलेगी
रेलवे के अनुसार, बीकानेर-साईंनगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (04715) 27 सितंबर से 19 नवंबर तक कुल 10 फेरे लगाएगी। यह बीकानेर से प्रत्येक शनिवार दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर रविवार शाम 7 बजे साईंनगर शिरडी पहुंचेगी। इसी प्रकार साईं नगर शिरडी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (04715) 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को साईं नगर शिरडी से शाम 7.35 बजे रवाना होकर मंगलवार शाम 5 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, धार का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल और मनमाड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, 11 सेकंड स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी और दो गार्ड सहित 20 कोच होंगे।
हिसार-खड़की ट्रेन पाँच फेरे लगाएगी
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, हिसार-खड़की साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (04725) 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हिसार से शाम 5.50 बजे प्रस्थान करेगी, जो सीकर होते हुए सोमवार सुबह 10.45 बजे खड़की पहुँचेगी। वापसी में, खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (04726) 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार शाम 5 बजे खड़की से प्रस्थान करेगी और मंगलवार रात 10.25 बजे हिसार पहुँचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोनावाला और चिंचवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक प्रथम सह द्वितीय एसी, एक द्वितीय एसी, पांच तृतीय एसी, सात द्वितीय शयनयान, चार सामान्य श्रेणी और दो गार्ड सहित 20 कोच होंगे।
You may also like
अगर पार्टी चाही तो 'जन्मभूमि' या 'कर्मभूमि' से लड़ूंगा चुनाव: प्रशांत किशोर
यमुना प्राधिकरण को जीआईएस में मिला विशेष उपलब्धि पुरस्कार
न्यूयॉर्क की सैर पर निकलीं अभिनेत्री आरती सिंह, पति दीपक चौहान के साथ शेयर की तस्वीरें
विपक्ष के नेताओं की भाषा स्तरहीन, संस्कारों का अभाव : योगेंद्र उपाध्याय
गैंगस्टर अरुण गवली जेल से रिहा, हत्या मामले में 17 साल बाद जमानत पर बाहर आया