राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा क्षेत्र के रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद महिमा कुमारी ने संत मीरा बाई और बुटाटी धाम को आस्था का केंद्र बताते हुए रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। सांसद ने कहा, रेण रेलवे स्टेशन ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह मेड़ता सिटी के मीराबाई धाम और बुटाटी धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के निकट स्थित है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और लकवा से पीड़ित मरीज दर्शन और उपचार के लिए आते हैं, लेकिन रेण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने रेल मंत्रालय से 5 ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिसमें जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19027/28) हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (22915/16) रुणिचा एक्सप्रेस (14087/88) भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (19271/72) सालासर एक्सप्रेस (22421/22) के ठहराव की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों को सुगम परिवहन सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र की धार्मिक एवं पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
You may also like
ड्राईपोर्ट स्थापना की ख़ुशी पर बीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होली
शादी के बाद पत्नी को हो गया गैरमर्द से प्यार, पति ने खुशी-खुशी करवा दी शादी, देखें Video ⁃⁃
60KG सब्जी,45KG चावल,5KG दाल,40 मुर्गे, सब एक दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार ⁃⁃
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प