Top News
Next Story
Newszop

Sikar अतिरिक्त जिला कलेक्टर को एमएसपी मांग पर किसानो ने दिया ज्ञापन

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) सीकर ने सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मूंग, मूंगफली व बाजरा की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर सरकारी खरीद शुरू करने की मांग की।

पंजाब-हरियाणा में खरीद शुरू

किसान यूनियन (टिकैत) के सीकर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार नवंबर माह से मूंग व मूंगफली की खरीद शुरू करने की बात कह रही है। जबकि पंजाब व हरियाणा में अक्टूबर माह से ही खरीद शुरू हो रही है। राजस्थान व सीकर जिले में भी मूंग व बाजरा की अगेती फसल तैयार है। फसली ऋण चुकाने व पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान सितंबर व अक्टूबर माह में ही फसल कम दामों पर बेचने को मजबूर होंगे।

3 लाख 77 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई

जाखड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार की बाजरा की एमएसपी पर खरीद की घोषणा नहीं करने व मूंग व मूंगफली की खरीद एक माह देरी से शुरू करने की नीति किसान विरोधी है। जिसका राजस्थान व सीकर जिले के किसान विरोध करेंगे। जाखड़ ने बताया कि सीकर जिले में करीब 3 लाख 77 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी। फसलों के पकने के दौरान और कटाई के बाद हुई अत्यधिक बारिश के कारण 1 लाख 50 हजार हेक्टेयर से अधिक (40 प्रतिशत) क्षेत्र में मूंग, मूंगफली, बाजरा, ग्वार, चवला आदि खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

टोल फ्री नंबर काम नहीं कर रहा

किसान नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर 18002007710 पर जब किसान अपनी फसलों में हुए नुकसान को दर्ज करवाने के लिए कॉल करते हैं तो इन नंबरों पर कॉल की सुविधा नहीं मिलती और रिकॉर्ड की गई आवाज सुनाई देती है। इससे किसानों की शिकायतें दर्ज नहीं हो पाती और उनका समय भी बर्बाद हो रहा है। किसानों की मांग है कि फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर को सुचारू रूप से शुरू किया जाए। साथ ही, सीकर जिले में अत्यधिक बारिश के कारण खराब हुई खरीफ फसलों का आकलन शुरू किया जाए और किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए।

Loving Newspoint? Download the app now