ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों में खुशी का माहौल है और लोग लगातार देश में पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार कर रहे हैं। इसी तरह जयपुर में भी मिठाइयों पर स्वीट स्ट्राइक शुरू हो गई है। अपनी स्वादिष्ट और महंगी मिठाइयों के लिए मशहूर जयपुर के त्यौहार स्वीट्स ने खास तौर पर मिठाइयों को लेकर देशभक्ति का अनूठा संदेश दिया है।
अब पाकिस्तान के नाम वाली मिठाइयों के नाम बदल दिए गए हैं। त्यौहार स्वीट्स की मालकिन अंजलि जैन से जब लोकल-18 ने बात की तो उन्होंने बताया कि अब उनके यहां बनने वाली सभी मिठाइयां जैसे स्वर्ण भस्म पाक, मोती पाक, आम पाक, गोंद पाक, मैसूर पाक, जिनके पीछे पाक शब्द है, उनके नाम बदलकर 'श्री' या 'भारत' कर दिए गए हैं। अंजलि जैन का कहना है कि देशभक्ति की भावना सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर नागरिक के अंदर होनी चाहिए। इसलिए हमने उन सभी मिठाइयों के नाम बदल दिए हैं, जिनके पीछे पाकिस्तान शब्द है।
रखा गया नया नाम
अब इस दुकान पर बनने वाली हर मिठाई में देशभक्ति का स्वाद होगा। आपको बता दें कि त्यौहार स्वीट्स ने मोती पाक, आम पाक, गोंद पाक, मैसूर पाक जैसी मिठाइयों के नाम बदलकर मोती श्री, आम श्री, गोंद श्री, मैसूर श्री कर दिए हैं। अंजलि जैन का कहना है कि ग्राहकों ने उनसे भी मिठाइयों के नाम बदलने को कहा और उन्होंने तुरंत इनके नाम बदल दिए। उनके मुताबिक अब लोगों को मिठाइयों के स्वाद में पाकिस्तान का नाम पसंद नहीं आ रहा है।
बदला गया सबसे महंगी मिठाई का नाम
आपको बता दें कि जयपुर में कई अन्य दुकानों पर भी इसी तरह से मिठाइयों के नाम बदले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत त्यौहार स्वीट्स से हुई है। आपको बता दें कि त्यौहार स्वीट्स पर बनने वाला स्वर्ण भस्म पाक और चांदी भस्म पाक सबसे महंगी मिठाइयों में से एक है। अब इनके नाम बदलकर श्री जोड़ दिया गया है। लोग इस अनूठी पहल को देशभक्ति के तौर पर भी देख रहे हैं। अंजलि जैन ने त्यौहार स्वीट्स की टीम से इन सभी मिठाइयों के नाम के लिए बात की तो सभी ने अलग-अलग नाम बताए लेकिन जब किसी मिठाई के नाम में श्री होगा तो वह अच्छी लगेगी और दिल को संतुष्टि मिलेगी। इसलिए इन सभी मिठाइयों के नाम बदल दिए गए हैं और भारत और श्री जोड़ दिए गए हैं।
महंगी मिठाइयों के लिए मशहूर
आपको बता दें कि जयपुर में मिठाई की कई दुकानें हैं, लेकिन त्यौहार स्वीट्स अपनी महंगी मिठाइयों के लिए मशहूर है। यहां हर त्यौहार और अवसर के हिसाब से मिठाइयां बनाई जाती हैं और अलग-अलग मिठाइयों के स्वाद के लिए एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। त्यौहार स्वीट्स पर हमेशा 125 से ज्यादा वैरायटी की मिठाइयां मिलती हैं, जिनमें से 8 मिठाइयों के नाम में पाक शब्द आता है। लेकिन अब इनके नाम बदल दिए गए हैं।
You may also like
यूपी के राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी का निधन, बस्ती में आया दिल का दौरा, योगी ने जताया शोक
Life saving water : हार्ट अटैक से बचाव का आयुर्वेदिक उपाय ,खाली पेट पिएं संजीवनी युक्त यह जल
गर्मी की छुट्टियों में अलवर से बाहर जाने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी समस्या
हार्वर्ड रिसर्च से खुलासा, सदगुरू के मेडिटेशन टेक्निक से दिमाग रहता है यंग, अल्जाइमर-डिमेंशिया का खतरा भी होता है कम
PBKS vs DC Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-66 के लिए- 24 मई