Next Story
Newszop

क्या RPSC वरिष्ठ अध्यापक और स्कूल व्याख्याता के पदों में करेगा इजाफा ? रिक्तियों की संख्या पर आया सबसे बड़ा अपडेट

Send Push

वरिष्ठ अध्यापक एवं स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग की गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संदीप कलवानिया की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में प्रदेश में वरिष्ठ अध्यापक के स्वीकृत एक लाख 9,542 पदों में से 37 हजार 249 पद रिक्त हैं। इसके बावजूद वरिष्ठ अध्यापक के 2,129 पदों पर ही भर्ती की जा रही है। 

इसी प्रकार स्कूल व्याख्याता के स्वीकृत 57 हजार 194 पदों में से 18 हजार 651 पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन आरपीएससी की ओर से 2,202 पदों पर ही भर्ती की जा रही है। ऐसे में विभाग को इन दोनों भर्तियों में पद बढ़ाने चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले शुक्रवार को मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) होगी। 

इस बैठक में कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के योग्यता आधारित मूल्यांकन के परिणाम अभिभावकों को बताए जाएंगे। प्रवेशोत्सव में नामांकन बढ़ाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इस मामले में शिक्षा निदेशालय ने पीटीएम में एडीएमसी सदस्यों और एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए हैं। प्रभावशाली व्यक्ति अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now