अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। वह कई साल पहले भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में घुसा था। अजमेर एसपी की ओर से गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने अब तक 20 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। दरगाह थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया-अजमेर एसपी वंदिता राणा की ओर से अवैध बांग्लादेशियों और घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए जिला स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया-अभियान के मद्देनजर मुखबिर की सूचना पर करीब 15 से 20 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। एक ने बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया। टीम ने कार्रवाई कर बांग्लादेश के ढाका निवासी मोहम्मद मुनीर हुसैन (60) पुत्र अब्दुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अवैध रूप से भारत में घुसा है। वह कई सालों से दरगाह क्षेत्र में रह रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 20 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।
You may also like
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ देश को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही भाजपा
हरियाणा में खेतों के लिये बिजली कनेक्शन का खर्चा करेंगा निगम
क्या IPL से भी रिटायरमेंट लेने वाले हैं MS Dhoni? सुनिए CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग क्या बोले
देहरादून में फिल्मी स्टाइल तस्करी, चावल के बोरे से निकली 16 लाख की स्मैक
“वह 75 मैचों में एक बार अच्छा प्रदर्शन करता है”- पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अलग अंदाज में किया ग्लेन मैक्सवेल को ट्रोल