मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते मनरेगा मजदूरों के समय में बदलाव कर उन्हें राहत दी गई है। सीकर में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत काम के घंटों में बदलाव किया गया है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि मजदूरों को दोपहर की गर्मी से बचाया जा सके। आपको बता दें कि राजस्थान में बदलते मौसम के चलते तापमान अभी से 35 से 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने लगा है। आने वाले दिनों में यह तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। ऐसे में कलेक्टर की ओर से पूर्व अनुमान के चलते ये आदेश जारी किए गए हैं।
ये होगा नया समय
नए आदेश के मुताबिक अब मनरेगा के तहत काम सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। यह व्यवस्था मंगलवार 15 अप्रेल से पूरे जिले में लागू हो जाएगी। इसके अलावा मानसून आने तक या 15 जुलाई तक यह समय लागू रहेगा। जो भी पहले होगा, तब तक आदेश प्रभावी माना जाएगा। इस दौरान मेट द्वारा मस्टर रोल में हाजिरी लगाई जाएगी, जबकि दोपहर 1 बजे के बाद काम बंद रहेगा। यदि कोई श्रमिक समूह सुबह समय से पहले काम शुरू करना चाहता है तो उसे अनुमति दी जा सकती है, लेकिन दोपहर 1 बजे तक काम पूरा होना अनिवार्य होगा।
पेयजल व छाया की भी होगी व्यवस्था
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी विकास अधिकारियों, पंचायत समितियों व संबंधित अधिकारियों को इस समय-सारिणी की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए पेयजल व छाया की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। श्रमिकों के लिए मनरेगा कार्य स्थल तक पैदल जाने की व्यवस्था करना अनिवार्य है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच भी करेंगे। यदि श्रमिकों के लिए पेयजल व छाया की व्यवस्था नहीं की गई तो मेट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
वरुण धवन और डेविड धवन की नई कॉमेडी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू
Toll Tax: खत्म हो जाएगी टोल प्लाजा पर लगने वाली कतारें, जानिए क्या है 'एएनपीआर' सिस्टम
भारत और अमेरिका के बीच असैन्य परमाणु सहयोग में नई पहल
पाकिस्तानी के आर्मी चीफ़ ने हिंदुओं और कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसकी वहां और भारत में हो रही चर्चा
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला