कोटा के थर्मल प्लांट में सूखी झाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है। गर्मी और हवा के साथ ही आग की ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं। आग लगने से थर्मल प्लांट में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर थर्मल, नगर निगम, डीसीएम की 13 दमकलें मौके पर पहुंची। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग 25 से 30 बीघा में फैल गई थी। जिससे आसपास के इलाकों में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।
एहतियात के तौर पर 5 दमकलों को रातभर मौके पर रखने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर ढाई बजे के बाद हुई। थर्मल प्लांट के गेट नंबर दो के सामने उगी सूखी झाड़ियों में आग लग गई। यह हिस्सा 220 केवी जीएसएस और थर्मल प्लांट की बाउंड्री से सटा हुआ है। आग लगने के कारण मौके पर भीड़ जमा हो गई। थर्मल के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन हवा के साथ आग फैलती चली गई। जिस इलाके में सूखी झाड़ियों में आग लगी। वहां से थोड़ी दूरी पर थर्मल का रेलवे यार्ड है।
यहां काफी झाड़ियां हैं। आसपास जंगल जैसा क्षेत्र है। हवा के रुख के साथ ही आग भी उसी दिशा में बढ़ रही थी। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। थर्मल के मुख्य अभियंता केएल मीना ने बताया कि आज बैठक में सूखी घास हटाने पर चर्चा हुई। बैठक के कुछ देर बाद ही आग लगने की सूचना मिली। आग सूखी घास में लगी थी। शाम साढ़े पांच बजे तक थर्मल, निगम और डीसीएम की दमकलें आग बुझाने में जुटी रहीं। जिस स्थान पर आग लगी, वहां से कुछ दूरी पर रेलवे यार्ड है। वहां काफी लोहे का स्क्रैप पड़ा है। जिसकी नीलामी होनी है। आग वहां तक पहुंच चुकी थी। साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
पूरी रात 5 दमकलें (3 थर्मल और 2 निगम की) मौके पर रखने का निर्णय लिया गया है। निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि उत्तर और दक्षिण की 10, थर्मल की 3, डीसीएम की 1 दमकलें मौके पर आग बुझाने में जुटी रहीं। आग करीब 25 से 30 बीघा में लगी है। यह डीजल पंप और प्लांट का एरिया है। यहां स्क्रैप भी पड़ा है। जोखिम वाले एरिया में आग पर काबू पा लिया गया है। शाम 6:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर अभी भी धुआं दिखाई दे रहा है। पूरी रात 2 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रखने की बात कही गई है।
You may also like
लो जी आखिर मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी ⁃⁃
सफेद दाग के सभी उपाय हो चुके फैल? तो ऐसे करे जड़ से खत्म ⁃⁃
यह सब्जी झट-पट खूनी की कमीदूर कर देती है। सबसे सस्ता उपाय ⁃⁃
ट्रंप ने फिर दिया झटके पर झटकाः अमेरिका ने लगा दिया 50 फीसदी एक्स्ट्रा टैक्स-दहशत में दुनिया….
पेट की चर्बी और वजन घटाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय, सिर्फ़ 10 दिन में दिखेगा असर ⁃⁃