राजस्थान में 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने जा रही है और उससे पहले आषाढ़ माह में पहले चरण में ही प्रदेश के कई शहरों में बारिश के आंकड़े औसत से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। अब भी प्रदेश के कई इलाकों में मानसून सक्रिय है और तेज बारिश का दौर जारी है। दक्षिण से आगे बढ़ते हुए मानसून प्रदेश के उत्तरी इलाकों की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते 10 से 15 जुलाई के बीच मानसून की बारिश का पहला चरण धीमा पड़ने की उम्मीद है। वहीं, इस बार सावन माह में मानसून प्रदेश को निराश कर सकता है। यानी इस बार अगस्त में प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम रहने की उम्मीद है।
मानसून हिमालय के तराई क्षेत्र की ओर बढ़ा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है और अब अगले 4 से 5 दिन तक मानसून की सक्रियता प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में रहने वाली है। वहीं, मानसून की ट्रफ लाइन शिफ्ट होने के बाद मानसून के बादलों के भी हिमालय के तराई क्षेत्र की ओर बढ़ने की संभावना है। ऐसे में 10 से 15 जुलाई के बीच राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश के कमजोर पड़ने की संभावना है।
जुलाई के दूसरे पखवाड़े में फिर मेहरबान होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक 15 जुलाई के बाद एक सप्ताह तक राज्य में सुस्त बारिश की संभावना जता रहे हैं। माना जा रहा है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े यानी 22 से 31 जुलाई के बीच मानसून हिमालय की तराई से लौटकर पूरे प्रदेश में फिर से मेहरबान होने वाला है। फिलहाल अगले दो-तीन दिन में जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में मध्यम और भारी बारिश की संभावना है।
मानसून तय पैटर्न पर चलता है
मौसम विज्ञानियों के अनुसार हर साल दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पहले चरण की बारिश के बाद हिमालय की तराई की ओर बढ़ जाता है। कुछ दिन रुकने के बाद मानसून फिर से उत्तर भारत के राज्यों की ओर बढ़ जाता है। जिससे मानसून के दौरान दूसरे चरण में बारिश का दौर सक्रिय हो जाता है। फिलहाल मानसून तय पैटर्न के हिसाब से आगे बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई भारी बारिश
पिछले 24 घंटे में अलवर, दौसा, करौली, सीकर और कोटपूतली बहरोड़तरा में भारी बारिश हुई। दौसा जिले के कई इलाकों में बेहद भारी बारिश हुई। जिले के सिकराय में 132, सैंथल में 113, महवा में 110, बैजूपाड़ा में 75 और बांदीकुई में 65 मिमी बारिश हुई। अलवर के राजगढ़, अलवर शहर में 74, बांसवाड़ा के सल्लोपाट में 72, करौली के टोडाभीम में 116, कुडगांव में 68, सीकर के खंडेला में 120, धौड़ में 49 मिमी बारिश मापी गई।
You may also like
रुतुराज और ईशान के बाद अब गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर ने भी पकड़ी इंग्लैंड की राह, काउंटी में इस टीम से बिखेरेगा जलवा
Opinion: चिराग का '243 सीटों पर चुनाव' और मुकेश सहनी का 'मोदी के लिए जान' वाले बयान में छिपा BJP का गेम प्लान!
Rajasthan Reel Video: रील के लिए बाप बन गया विलेन, मासूम बच्ची के साथ शूट किया ये खौफनाक वीडियो
कांवड़ यात्रा: मुरादाबाद से दिल्ली-मेरठ हाइवे पर 11 जुलाई से नहीं चलेंगे भारी वाहन, डायवर्जन प्लान जानिए
कौन है मोंटू पटेल? 35 साल से कम उम्र में कब्जाई फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष की कुर्सी, अब CBI ने कसा शिकंजा