राजसमंद न्यूज़ डेस्क, पालीवाल समाज की 24 वर्ग की 14वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सुबह 4 बजे तक दिन-रात के मैच हुए। पालीवाल समाज सेवा समिति के 24 वर्ग के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत के साथ-साथ जीवन में विनम्रता भी होनी चाहिए, हार से निराश नहीं होना चाहिए तथा अपने संघर्ष को दोगुना करना चाहिए। प्रतियोगिता में मेवाड़ संभाग के 52 गांवों के सभी बुद्धिजीवी व युवा मौजूद थे। अंडर 19 वर्ग समीजिंग में विजेता झालों की मंडार, उपविजेता ओडान, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भावेश पालीवाल, सीनियर समीजिंग वर्ग विजेता साकरोदा, उपविजेता मंडा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महेंद्र पालीवाल,
शूटिंग वर्ग विजेता केलवा, उपविजेता मोरवाड़, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिल पालीवाल रहे। विजेता टीमों के खिलाड़ियों को समाज की ओर से इकलई, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शशिकांत महाकाली ने सम्पूर्ण स्पर्धा के श्रेष्ठ 10 खिलाड़ियों को 11000 रुपए, देवनारायण छोटी मोरवड़ ने श्रेष्ठ 5 खिलाड़ियों को 5000 रुपए, महेंद्र मंडार ने अंडर 19 समीजिंग वर्ग की विजेता टीम को 2100 रुपए नकद पुरस्कार, ओंकारलाल उंखलियों का खेड़ा ने विजेता को 1100 रुपए तथा उपविजेता को 500 रुपए नकद पुरस्कार दिए। समाज के सभी आठ रेफरियों को नवीन किशन पालीवाल मोरवड़ द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किए गए। समापन समारोह का संचालन राजेश भगवान्दा, सुनील, गणेश मोरवड़, नीलेश ने किया।
You may also like
Sawai madhopur के खाटू श्याम मंदिर से चोरो ने आभूषण और नगदी चुराई
नाबालिग नौकरानी को पीटा, बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, मुकदमा दर्ज
VIDEO: कीड़ों की वजह से बाधित हुआ तीसरा टी-20 मैच, प्लेयर्स को छोड़ना पड़ा मैदान
Banswara जनजाति गौरव दिवस पर बांसवाड़ा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
हिमाचल सरकार ने हटाये गए सीपीएस से खाली करवाए दफ्तर और आवास, वापिस ली गाड़ियां