यूआईटी पटरी पार क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रही है। टेंडर प्रक्रिया सितंबर में ही शुरू हो जाएगी। दिवाली से पहले सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। पटरी पार क्षेत्र के लोगों के लिए त्योहार से पहले यह एक बड़ी सौगात होगी। यूआईटी की हाल ही में हुई ट्रस्ट बैठक में पटरी पार क्षेत्र के लिए कई कार्यों को मंजूरी दी गई। इनमें मुंगस्का, जनता कॉलोनी, टाइगर कॉलोनी, सूरजमल कॉलोनी, मोती नगर आदि कॉलोनियों में 14 सड़कों का निर्माण होगा। वार्ड संख्या 52, 53, 54, 55, 57 में सीसी सड़कें भी बनाई जाएंगी।
वर्षा जल संचयन प्रणाली भी लगाई जाएगी
वर्षा जल संचयन प्रणाली भी लगाई जाएगी। इसके अलावा खुदनपुरी, मन्नाका आदि क्षेत्रों में चार बड़े नालों का निर्माण किया जाएगा। सूर्य नगर 200 फीट बाईपास के दोनों ओर पैदल पथ बनाए जाएंगे।
दिवाली से पहले काम शुरू हो जाएगा
एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि यूआईटी सचिव स्नेहल नाना के निर्देशन में इन कार्यों के टेंडर सितंबर में ही जारी कर दिए जाएंगे। दिवाली से पहले काम शुरू हो जाएगा। यह काम तय समय सीमा में पूरा होगा।वन राज्य मंत्री संजय शर्मा, जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला और यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर ट्रस्ट की बैठक में उसे मंजूरी दे दी।
पटरी पार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी। इधर, उप स्वास्थ्य केंद्र दिवाकरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन हजार वर्ग मीटर खाली जगह आवंटित की गई है, जिस पर काम शुरू होगा। इससे पहले एक नए गर्ल्स कॉलेज और कई सड़कों को मंजूरी मिली थी। सड़कों का निर्माण हो चुका है।
You may also like
किडनी फेल हो या` लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
भारत का ये मंदिर` बारिश होने से पहले ही खोल देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य
PM Modi Bihar Visit: पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
आतंकवाद एक विचार है, जिसे खत्म करने के लिए पाकिस्तान को बाध्य करना होगा : विंग कमांडर (रिटायर्ड) प्रफुल्ल बख्शी
85 महिलाओं से एक` साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल