केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर एक डम्पर से 678 किलो डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 32 लाख बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान डम्पर चालक मौके से भागने में सफल रहा।
टीम ने मादक पदार्थ की खेप व डम्पर को जब्त कर लिया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया-सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों को सूचना मिली कि गुजरात नंबर का एक डम्पर कनेरा घाटा क्षेत्र से अवैध डोडा चूरा लेकर मारवाड़ की ओर जाने वाला है। जिस पर टीम ने 20 मई को कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर बस्सी गांव के पास डम्पर को रुकवाया। टीम को देखकर चालक डम्पर लेकर भागने का प्रयास करने लगा। टीम को टक्कर मारने का प्रयास किया। टीम ने डम्पर का पीछा कर घोसुंडी गांव के पास रुकवाया।
डम्पर चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। टीम ने किसी तरह डम्पर को रुकवाया। डम्पर के चैम्बर से 678.750 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। डम्पर के फर्श में एक विशेष चैम्बर बनाया गया था। इस चैम्बर में 38 प्लास्टिक की थैलियाँ रखी हुई थीं, जिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत डोडाचूरा और डम्पर को जब्त कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एक कांस्टेबल घायल हुआ है।
You may also like
Government Health Scheme : CGHS नियमों से NAC क्लॉज हटाया गया, जानिए आपके लिए क्या बदला
MI vs DC Dream11 Prediction: सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
पाकिस्तान-बांग्लादेश टी20 सीरीज को तीन मैचों तक सीमित किया गया
बिहार: महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह, कांग्रेस का ऐलान
टूट जाएगा Jacques Kallis का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, Joe Root जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में धमाल मचाकर रचेंगे इतिहास