राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लगभग पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं, जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बीकानेर के अलावा बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री, जैसलमेर और फलौदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही माउंट आबू और पाली को छोड़कर राज्य के लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा।
बीकानेर समेत इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज यानी शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और जालौर व आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके अनुसार इन जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
20 अप्रैल से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है और इसके बाद दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
You may also like
कच्चा नारियल खाने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे, कब्ज से भी मिलती है राहत
महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा… राज-उद्धव के साथ आने की खबरों पर सर्वे में बोले लोग..
गुरु परंपरा को आगे बढ़ा रहा शिष्य! 41 दिनों की कठिन तपस्या में जुटा, चिलचिलाती धूप में साधना देखने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला▫ ⑅
ईस्टर तक पुतिन की युद्धविराम की घोषणा के बाद ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?